November 10, 2024
Advertisement
बिहार के सिद्धेश्वर मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की गई जान

बिहार के सिद्धेश्वर मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की गई जान

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 12, 2024, 7:31 am IST
  • Google News

पटना: सावन के चौथे सोमवार को बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा हो गया। महादेव के जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मचने से 7 लोगों की जान चली गई। वहीं 9 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना जहानाबाद के वाणावर बाबा सिद्धेश्वरनाथ के मंदिर में हुई है। हादसे का सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा राहत टीम ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर एसपी-डीएम मौजूद

पुलिस का कहना है कि सभी श्रद्धालु सावन के चौथे सोमवार को जलाभिषेक के लिए मंदिर में इकट्ठा थे। भगदड़ की वजह अब तक सामने नहीं आई है। जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर विश्वकर्मा के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही खुद एसपी और डीएम मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

पहले जल चढ़ाने के लिए हुई धक्का-मुक्की

हादसे में घायल एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि घटना रात में एक बजे हुई है। उस समय मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भारी भीड़ थी। पहले जल चढ़ाने को लेकर सभी आपस में ही धक्का मुक्की करने लगे। इस वजह से भगदड़ मच गई। कुछ लोग तो इसमें से बाहर निकल गए लेकिन जो अंदर रह गए उनके ऊपर कितने लोग चढ़कर निकल गए। इसी में लोगों की मौत हो गई।

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन