पटना: सावन के चौथे सोमवार को बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा हो गया। महादेव के जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मचने से 7 लोगों की जान चली गई। वहीं 9 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना जहानाबाद के वाणावर बाबा सिद्धेश्वरनाथ के मंदिर में हुई है। हादसे का सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा राहत टीम ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि सभी श्रद्धालु सावन के चौथे सोमवार को जलाभिषेक के लिए मंदिर में इकट्ठा थे। भगदड़ की वजह अब तक सामने नहीं आई है। जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर विश्वकर्मा के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही खुद एसपी और डीएम मौके पर पहुंचे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
हादसे में घायल एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि घटना रात में एक बजे हुई है। उस समय मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भारी भीड़ थी। पहले जल चढ़ाने को लेकर सभी आपस में ही धक्का मुक्की करने लगे। इस वजह से भगदड़ मच गई। कुछ लोग तो इसमें से बाहर निकल गए लेकिन जो अंदर रह गए उनके ऊपर कितने लोग चढ़कर निकल गए। इसी में लोगों की मौत हो गई।