ST Hasan: टिकट कटने के बाद छलका एसटी हसन का दर्द, उम्मीदवार होना या ना होना…

नई दिल्लीः मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा सांसद डॉ. सैय्यद तुफैल हसन ने कहा कि मुझे पार्टी ने आदेश दिया था और मुझे उम्मीदवार बनाया था क्योंकि समय बहुत कम था यह भी हिदायत दी गई थी कि जल्द से जल्द कर लें, इसलिए मैंने नामांकन कर दिया था। 27 मार्च यानी बुधवार को मुझे […]

Advertisement
ST Hasan: टिकट कटने के बाद छलका एसटी हसन का दर्द, उम्मीदवार होना या ना होना…

Sachin Kumar

  • March 27, 2024 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा सांसद डॉ. सैय्यद तुफैल हसन ने कहा कि मुझे पार्टी ने आदेश दिया था और मुझे उम्मीदवार बनाया था क्योंकि समय बहुत कम था यह भी हिदायत दी गई थी कि जल्द से जल्द कर लें, इसलिए मैंने नामांकन कर दिया था। 27 मार्च यानी बुधवार को मुझे पता चला है कि दूसरे कैंडिडेट ने भी नामांकन कर दिया है अब फैसला आलाकमान के हाथ में है।

छलक पड़ा एसटी हसन का दर्द

एस टी हसन ने कहा कि वह जो भी फैसला लेंगे, उसे हम मंजूर करेंगे। किन परिस्थितियों में यह निर्णय लिया गया, इसके बारे में बेहतर हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा टिकट क्यों काटा गया है, यह मुझे क्यों पूछा जा रहा है जिन्होंने यह किया है, वही इसका जवाब दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और आजम खान हमारे नेता हैं, कुछ सोच समझ कर ही उन्होंने ऐसा फैसला लिया होगा।

कुछ दिन में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी

सांसद ने कहा कि टिकट का होना या ना होना यह एसटी हसन की शख्सियत को थोड़ी खत्म कर देगा, अभी तो फिलहाल रुचि वीरा ने भी नामांकन किया है तो ऑफिशियल कैंडिडेट कौन है। इसका फैसला तो अब वही लेंगे जो विचारधारा मुलायम सिंह यादव की थी, वही विचारधारा हमारी है और वही विचारधारा अखिलेश यादव की। बाकी अभी कुछ दिनों में चीजें साफ हो जाएंगी।

Advertisement