Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SSC Result Date: कर्मचारी चयन आयोग स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी, GD, Capfs सहित अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने के तारीखों का किया ऐलान @ssc.nic.in

SSC Result Date: कर्मचारी चयन आयोग स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी, GD, Capfs सहित अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने के तारीखों का किया ऐलान @ssc.nic.in

SSC Stenographer Group C, D, GD Constable, Capfs tentative Result Dates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जाम 2018 सहित ग्रेजुएशन कई अन्य रिजल्ट के तारीखों का ऐलान कर दिया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जाम 2018 सहित अन्य एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

Advertisement
SSC GD Constable Result 2018-19
  • March 8, 2019 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSSC Result Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जाम 2018 और कांस्टेबल (जीडी) के सीएपीएफएस, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स लिखित एग्जाम 2018 रिजल्ट घोषित करने के तारीखों का ऐलान कर दिया है.अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी, GD, Capfs सहित अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट देख सकते हैं.

SSC Stenographer Group C, D, GD Constable, Capfs tentative Result Dates: कर्मचारी चयन आयोग ने अन्य रिजल्ट डेट की भी की घोषणा
– कर्मचारी चयन आयोग 25 मार्च 2019 को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सिनियर ट्रांसलेटर और प्रध्यापक एग्जाम का रिजल्ट घोषित करेगा.
– कर्मचारी चयन आयोन 29 मार्च 2019 को स्टेनोग्राफर 2017 ग्रेड c और d का फाइनल रिजल्ट घोषित करेगा.
– कर्मचारी चयन आयोन 29 अप्रैल 2019 को स्टेनोग्राफर 2018 ग्रेड c और d का फाइनल रिजल्ट घोषित करेगा
– कर्मचारी चयन आयोग हॉयर सेकेंडरी एग्जाम का रिजल्ट 12 मई 2019 को घोषित करेगा.
– कर्मचारी चयन आयोग 25 मई 2019 को ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम का रिजल्ट घोषित करेगा.
– कर्मचारीय चयन आयोग 25 मई 2019 को दिल्ली सब-इंस्पेक्टर एसआई 2018 का रिजल्ट घोषित करेगा.
– कर्मचारी चयन आयोग 31 मई को कांस्टेबल (जीडी) के सीएपीएफएस,एनआईए,एसएसएफ और असम राइफल्स लिखित एग्जाम 2018 रिजल्ट घोषित करेगा.

SSC Stenographer Group C, D, GD Constable, Capfs tentative Result Dates: कर्मचारी चयन आयोग की इन परीक्षाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों अगले चरण एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी इस लिंक का प्रयोग करें-

BSNL MT Telecom Operator Admit Card 2019: बीएसएनएल मैनेजमेंट ट्रेनी ऑपरेटर 2019 एडमिट कार्ड रिलीज @bsnl.co.in

UPSC Civil Services Prelims 2019: यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्री 2019 फॉर्म भरने संबंधित महत्वपूर्ण नोटिस रिलीज @upsc.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=TkyXlTmxj2g

Tags

Advertisement