SSC Stenographer C, D recruitment 2017: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2017 स्टेनोग्राफर भर्ती की डिटेल्स वाइज लिस्ट जारी कर दिया है. कर्मचारी चयन आयोग स्टेनोग्राफर सी और डी की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. SSC Stenographer C, D recruitment 2017: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2017 स्टेनोग्राफर भर्ती की वैकेंसी पोस्ट वाइज डिटेल्स जारी कर दिया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित 2017 की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिपार्टमेंट वाइज वैकेंसियों की लिस्ट देख सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती के जरिए कुल 1434 (आरक्षित वर्ग के लिए 185) आशुलिपिक डी पदों को भरा जाएगा. इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग ने जो नोटिस जारी किया है उसमे स्टेनोग्राफर सी और डी परीक्षा 2017 की पे-स्केल भी दी गई है.
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के पद के लिए कुल 601 अभ्यर्थी और स्टेनोग्राफर बी व डी के लिए 2211 उम्मीदवारों ने स्किल टेस्ट पास किया है.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ग्रेड सी स्किल टेस्ट के लिए कुल 3731 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. जिसमे से 2290 अभ्यर्थियों ने इंग्लिश के लिए और 1441 अभ्यर्थियों ने हिंदी के लिए एग्जाम दिया था.
कर्मचारी चयन की ऑफिशियल नोटिस के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड ’डी स्किल टेस्ट के लिए कुल 6,439 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 3,955 अंग्रेजी के लिए और 2,484 हिंदी के लिए थे.
SSC Stenographer C, D recruitment 2017 vacancy list How to Check: कर्मचारी चयन आयोग स्टेनोग्रापर सी और डी 2017 भर्तियों से संबंधित डिटेल्स कैसे करें चेक
IGNOU Recruitment 2019: इग्नू में ग्राफिक डिजाइनर सहित कई पदों पर निकली भर्तियां @ ignou.ac.in