SSC Scam: कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार से हटाए गए मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी की अस्पताल में मेडिकल चेकअप के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई है। वो जमीन पर गिर गई उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अब तक 50 करोड़ रुपये बरामद […]
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार से हटाए गए मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी की अस्पताल में मेडिकल चेकअप के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई है। वो जमीन पर गिर गई उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बता दें कि घर से करोड़ रुपये कैश बरामद होने के बाद अर्पिता मुखर्जी ईडी की जांच का सामना कर रही हैं। वे शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल तृणमूल कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की बेहद खास है। बताया जा रहा है कि अर्पिता के घर के ईडी की छापेमारी में अब तक 50 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का सामना कर रहे पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी ने ईडी अधिकारियों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है, पूछताछ के दौरान अर्पिता ने कहा कि छापेमारी के दौरान बरामद किए गए 50 करोड़ रुपए पार्थ चटर्जी के हैं और मैंने इन पैसों का इस्तेमाल भी नहीं किया है। अर्पिता ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह पैसा कहां से आया और कैसे कमाया गया, मैंने इसमें से एक पैसा नहीं लिया।
बता दें कि अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट्स से ईडी के अधिकारियों ने अब तक 50.36 करोड़ रुपए नकदी बरामदी की है. वहीं, पिछले हफ्ते ईडी की छापेमारी के दौरान 21.9 करोड़ और कल 27.9 करोड़ जब्त किए गए। इनके अलावा ईडी ने 56 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा भी बरामद की है, जानकारी के मुताबिक ED ने पांच करोड़ का सोना भी बरामद किया है, जबकि पिछले हफ्ते 76 लाख का सोना जब्त किया था।
गौरतलब है कि ईडी ने अब तक दो छापेमारी में 50.36 करोड़ नकद और 5.07 करोड़ का सोना बरामद किया है, इन सबको मिलाकर ईडी के हाथ अब तक 55.43 करोड़ की संपत्ति लगी है. अर्पिता मुखर्जी को राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी का करीबी माना जाता है, जिन्हें एजेंसी ने पहले ही इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है।