SSC Recruitment 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर-1 की टेक्निकल कारणों से निरस्त हुई परीक्षा का आयोजन 10 किया जाएगा. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन 2018 में जारी किया गया था और आयोग की तरफ से टियर-1 की परीक्षाएं 1 जून से आयोजित की जा रही है.
नई दिल्ली. SSC Recruitment 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर-1 एग्जाम 2018 की परीक्षा 132 शहरों में 4 जून से 13 जून के बीच आयोजित की जा रही है. टेक्निकल समस्या के कारण कई सेंटरों की परीक्षाएं आयोजिन नहीं की जा सकी थी. इसलिए आयोग ने कैंसिल हुई परीक्षाओं की नई डेट जारी कर दिया है. कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल टियर-1 एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग तरफ से टियर-1 पहले दिन की परीक्षा 4 जून को आयोजित की गई थी. एसएससी सीजीएल पहले दिन की परीक्षा देश भर के 129 शहरों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 1,40,386 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
एसएससी सीजीएल दूसरे दिन की परीक्षा 129 शहरों के 339 सेंटरों पर आयोजित की गई थी. एसएससी सीजीएल 2019 की परीक्षा में 1,33,796 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा में स्टूडेंट्स की कुल उपस्थिती 33.38 रही थी.
कर्मचारी चयन आयोग की की ऑफिशियल रिपोर्ट्स की मानें तो टेक्निकल समस्या के कारण इन सेंटरों की परीक्षा निरस्त हो गई थी –
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो आयोग द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर-1 की निरस्त हुई परीक्षा का आयोजन 10 जून को किया जाएगा. परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम से संबंधित पूरी डिटेल्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है.