SSC MTS Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग एमटीएस पेपर-1 एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जल्द जारी करेगा. एसएससी एमटीएस की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केद्रों पर 2 अगस्त से 2 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 20 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
नई दिल्ली. SSC MTS Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग यानी कि एसएससी (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए पेपर-1 की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न करा लिया है. अब विभाग रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में जुट गया है. आपको बता दें कि आयोग एमटीएस की परीक्षा विभिन्न सेंटरों पर 13 दिनों में आयोजित की गई थी. आयोग की तरफ से एमटीएस पेपर-1 की परीक्षा 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 20 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. एसएससी एमटीएस एग्जाम पेपर-1 रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर करें सकेंगे. एसएससी एमटीएस रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. हालांकि आयोग की तरफ से रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है.
एसएससी एमटीएस की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. रिपोर्ट्स की मानें तो एसएससी एमटीएस पेपर-1 एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अक्टूबर महीने में जारी किया जाएगा. एसएससी पेपर-1 की परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पेपर-2 एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. एसएससी एमटीएस के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में किया जाएगा.
कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन सूचना की मानें तो एमटीएस एग्जाम के लिए कुल 38.58 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. एसएससी एमटीएस एग्जाम 39 शिफ्टों में 146 शहरों में आयोजित की गई थी.