Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SSC JHT 2019-20 Exam Analysis: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रान्सलेशन एग्जाम एनालिसिस और अनुमानित कट-ऑफ

SSC JHT 2019-20 Exam Analysis: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रान्सलेशन एग्जाम एनालिसिस और अनुमानित कट-ऑफ

SSC JHT 2019-20 Exam Analysis: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जूनियर हिंदी ट्रान्सलेशन 2019-20 एग्जाम में इंग्लिशन सेक्शन से ज्यादा कठिन प्रश्न पूछे गये थे. इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि जो अभ्यर्थी इंग्लिश सेक्शन से ज्यादा सही प्रश्न करेंगे. उनका चयन अगले चरण के लिए आसानी से हो जाएगा.

Advertisement
SSC JHT 2019-20 Exam Analysis
  • November 27, 2019 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. SSC JHT 2019-20 Exam Analysis: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जूनियर हिंदी ट्रान्सलेशन 2019-20 एग्जाम 26 नवंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया. एसएससी (SSC) जेएचटी (JHT) 2019-20 की परीक्षा में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से लाखों की संख्या में उपस्थित हुए. परीक्षा लगभग सभी परीक्षा केंद्रों पर शांति पूर्वक आयोजित की गई. किसी भी सेंटर से नकल या भी कोई ऐसी खबर नहीं आई.

एसएससी (SSC) जेएचटी (JHT) 2019-20 के पदों पर अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक और टाइपिंग टेस्ट के बाद किया जाएगा. इन दोनों ही परीक्षाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिये बुलाया जाएगा. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है.

एसएससी (SSC) जेएचटी (JHT) 2019-20 की लिखित परीक्षा देकर बाहर निकलने वाले अभ्यर्थियों की मानें तो एग्जाम में न तो ज्यादा सरल और न ही ज्यादा कठिन प्रश्न पूछे गये थे. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि एसएससी जेएचटी लिखित परीक्षा की मेरिट ज्यादा नहीं जाएगी.

also read: AIIMS PhD Entrance Exam 2019: एम्स पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, जानें पूरी डिटेल्स www.aiimsexams.org

Indian Navy Recruitment 2020: भारतीय नौसेना में नाविक एमआर के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल 28 नवंबर, अप्लाई www.joinindiannavy.gov.in

एसएससी जेएचटी 2019-20 पेपर-1 एग्जाम पैटर्न : Exam Pattern of SSC JHT 2019-20 Paper-1 Online Exam

  • एसएससी जेएचटी 2019-20 की परीक्षा में इंग्लिशन और हिंदी से 100-100 प्रश्न पूछे गये थें. पेपर के लिए कुल 2 घंटे का समय निर्धारित था.
  • एसएससी जेएचटी 2019-20 में एक प्रश्न 1 नबंर के लिए पूछा गया था. किसी भी प्रश्न का गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिया जाएगा.

एसएससी जेएचटी 2019-20 एग्जाम एनालिसिस: SSC JHT 2019-20 Exam Analysis

एसएससी जेएचटी 2019-20 एग्जाम देकर बाहर निकलने वाले अभ्यर्थियों की मानें तो एसएससी जेएचटी में इंग्लिशन सेक्शन से ज्यादा कठिन प्रश्न पूछे गये थे. इसलिए जो अभ्यर्थी इंग्लिश सेक्शन का प्रश्न ज्यादा सही करेगा उसका चयन आसानी के साथ हो जाएगा.

UPSESSB TGT Hindi Result Released: उत्तर प्रदेश यूपीएसईएसएसबी टीजीटी हिंदी रिजल्ट जारी, डाउनलोड www.upsessb.org

Rajasthan RBSE 12th Time Table 2020: राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 12वीं एग्जाम मार्च से, जानें पूरी डिटेल्स

IBPS SO 2020 Registration Last Date: आईबीपीएस एसओ भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 26 नवंबर, अप्लाई www.ibps.in

https://www.youtube.com/watch?v=3rBKuuZxaaI

Tags

Advertisement