जॉब एंड एजुकेशन

SSC JE 2020 Salary Structure: केंद्रीय विभागों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मिलती है इतनी सैलरी, देखें सैलरी स्ट्रक्चर

SSC JE 2020 Salary Structure: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से हर वर्ष केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए एसएससी जेई भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के वेतन भत्तों के नियमों के अनुसार अच्छी सैलरी मिलता है. साथ ही उम्मीदवार कई प्रकार के भत्ते मिलते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको एसएससी जेई के सैलर स्ट्रक्चर के बारे में बताएंगे. इस संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in का रुख कर सकते हैं.

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग इस बार भी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का आयोजन करने वाला है. हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद एसएससी की तरफ से परीक्षा की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा. एसएससी द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतनमान के तहत सैलरी मिलती है. उम्मीदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

केंद्र सरकार के इन विभागों में होती है उम्मीदवारों की भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत केंद्र सरकार डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट में जूनियर इंजीनियर (सिविल), सेंट्रल वॉटर कमीशन (CWC) में जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल), सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) में जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल), सेंट्रल वॉटर पावर रिसर्च स्टेशन (CWPRS) में जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल), डायरेक्टरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल), मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल), फरक्का बैराज प्रोजेक्ट में जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल), डायरेक्टर जनरल बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल), नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन (NTRO) में जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल) के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

सैलरी के समेत मिलेंगी ये सुविधाए

बेसिक सैलरी के अलावा, एसएससी के जरिए भर्ती होने वाले जूनियर इंजीनियर्स को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार कई सुविधाएं मिलती है. दरअसल जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के साथ महंगाई भत्ता, चिकित्सकीय भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, परिवहन भत्ता और अन्य भत्ते मिलेंगे.

जेई को मिलता है इतना HRA

बता दें कि किसी कर्मचारी को एचआरए कितना मिलेगा ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी पोस्टिंग किस शहर में हैं. शहरों की तीन श्रेणियों ए, बी और सी में बांटा गया है. ए क्लास में बड़े महानगर आते हैं, बी क्लास में मध्यम और सी क्लास में छोटे शहर आते हैं. ए श्रेणी में नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों को 24 फीसदी एचआरए मिलता है. बी क्लास में 16 फीसदी एचआरए मिलता है और सी क्लास में 8 फीसदी एचआरए मिलता है. आपका डीए बढ़कर 25 फीसदी होगा तो एचआरए भी ए, बी, सी के लिए क्रमश: 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी हो जाएगा. जब डीए 50 फीसदी होगा, तो एचआरए क्रमश: 30, 20 और 10 फीसदी हो जाएगा.

मिलेगी इतनी सैलरी

जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों के सातवें वेतनमान के लेवल 6 के तहत सैलरी मिलती है. इनकी भर्ती ग्रप बी में होती है. इनका ग्रेड पे 4200 रुपये होता है. जबकि पे बैंड 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपए तक होता है. इस पे बैंड के अलावा जूनियर इंजीनियर्स को डीए, एचआरए व अन्य भत्तों का लाभ भी मिलता है. सातवें वेतन आयोग में जूनियर इंजीनियर्स को नौकरी ज्वाइन करते ही कम से कम 40 हजार रुपए से ज्यादा सैलरी मिलती है.

ESIC Recruitment 2020: इंटरव्यू के आधार पर ईएसआईसी में प्रोफेसर पद पर बंपर वैकेंसी, सैलरी 1.50 लाख से ज्यादा

RRB NTPC 2020 Exam: आरआरबी एनटीपीसी 2020 एग्जाम इस महीने हो सकता है आयोजित, rrbcdg.gov.in पर जानें सारी जानकारी

Aanchal Pandey

Recent Posts

सरकार बनने से पहले गठित होगी महाराष्ट्र विधानसभा! क्या बदलेगी पूरी संवैधानिक प्रक्रिया ?

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि सरकार बनाने की कोई समय सीमा नहीं है।…

4 minutes ago

IPL की नीलामी में इस बार भारतीय खिलाड़ी हुए मालामाल, 72 प्लेयर्स पर 467.95 करोड़ खर्च, कौन कितने में बिका पूरी लिस्ट

24 नवंबर को आईपीएल नीलामी में ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन…

22 minutes ago

शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद में गूंजेगा अडानी मुद्दा! हंगामे की तैयारी में INDIA गठबंधन

शीतकालीन सत्र में सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली…

56 minutes ago

स्कैम को रोकने के लिए उठाए कदम, 1 दिसंबर से लागू होगा ये नियम

इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…

9 hours ago

Meta ने 2 मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स किए बंद, जानें क्या है Pig Butchering

Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…

9 hours ago