SSC GD Constable Recruitment 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 के तहत सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) में कॉन्स्टेबल (जीडी) के लिए आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए 17 सितंबर से पहले आवेदन किए जा सकते हैं. इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार यहां जानें इससे संबंधित महत्वपूर्ण विवरण और योग्यता के बारे में.
नई दिल्ली. SSC GD Constable Recruitment 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल के 54,953 पदों की रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की थी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार जो एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आवेदन करने के लिए आधिकारिक एसएससी वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाना है. एसएससी की वेबसाइट पर 21 जुलाई से जीडी कांस्टेबल वैकेंसियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी. लेकिन तकनीकी खामियों के कारण इसे रोक दिया गया था.
स्टॉफ सलेक्शन कमीशन (SSC) की ये भर्तियां सिपाही (Constable) के करीब 55 हजार पदों पर हो रही हैं. इन पदों से जुड़ी योग्यता और आवेदन प्रक्रिया आदि से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों के लिए SSC की वेबसाइट (www.ssc.nic.in) पर लॉग-इन किया जा सकता है. एसएससी कांस्टेबल के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी थी. लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे रोकना पड़ा था.
बाद में SSC ने नई वेबसाइट ssconline.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. वहीं एसएससी ने किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उम्मीदवारों को ऑफ टाइम और नॉन-पीक आवर में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर तक किया जा सकता है. इसके अलावा एसबीआई के चालान के जरिए फीस 20 सितंबर तक जमा कराई जा सकती है. इस भर्ती के माध्यम से एसएससी बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एनआईए और एसएसएफ में कुल 54,953 पदों पर भर्तियां करेगा.
1- सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssconline.nic.in पर लॉग-इन करें.
2- ‘क्लिक हेयर टू एप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें.
3- इसके बाद जीडी-कॉन्सटेबल पर क्लिक करें.
4- मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करे.
5- सब्मिट पर क्लिक करें.
Bank Of Baroda PO 2018: बैंक ऑफ़ बडौदा ने जारी किया पीओ परीक्षा 2018 का रिजल्ट @bankofbaroda.com