Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SSC GD Constable 2018 Recruitment: एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन की तिथि बढ़ी, चेक करें ssc.nic.in

SSC GD Constable 2018 Recruitment: एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन की तिथि बढ़ी, चेक करें ssc.nic.in

SSC GD Constable 2018 Recruitment New Date: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल के 54,953 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. अब एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर शुरू होगी.

Advertisement
SSC GD Constable 2018 Recruitment New Date
  • July 23, 2018 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSC GD Constable 2018 Recruitment New Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल परीक्षा, 2018 के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. आवेदकों को सूचित किया गया है कि ऑनलाइन आवेदन की तारीखों में फेरबदल किया गया है. अब 21 जुलाई के स्थान पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होगी. साथ ही एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त, 2018 (5 बजे) तक बढ़ा दी गई है. एसएससी ने बीएसएफ, सीआईएसएफ और सीआरपीएफ समेत विभिन्न बलों में 54,953 जीडी कांस्टेबल वैकेंसियों के लिए भर्ती की घोषणा की है.

SSC GD Constable 2018 Recruitment Online Application New Date

24 जुलाई को उम्मीदवार सीधे नई वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एसएससी ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के बारे में एक बयान में कहा कि एक बड़ी तकनीकी समस्या के कारण पंजीकरण प्रक्रिया नहीं की जा सकती है और विशेषज्ञों ने कहा कि समस्या का समाधान करने के लिए वो ओवरटाइम कर रहे हैं और जल्द से जल्द आवश्यक सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव है.

इससे पहले सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में कॉन्सटेबल (GD) की भर्ती के लिए आवेदन गकी तारीख 21 जुलाई निर्धारित थी. लेकिन तकनीकी खामियों के कारण परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की सुविधा को पुनर्निर्धारित किया गया है. ऑनलाइन आवेदन 24-07-2018 से आयोग की वेबसाइट पर शुरू हो जाएंगे. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 24-08-2018 (5 बजे) तक बढ़ा दिया गया है. एसबीआई के चालान के माध्यम से भुगतान 28 अगस्त, 2018 तक बैंकिंग घंटों के भीतर एसबीआई की निर्दिष्ट शाखाओं में किया जा सकता है. कहा गया है कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के अन्य नियम और शर्तें वही रहेंगी.

SBI PO Mains Admit Card 2018: एसबीआई पीओ मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, @ Sbi.co.in/careers पर करें डाउनलोड

IOB Recruitment 2018: इंडियन ओवरसीज बैंक ने विशेषज्ञ अधिकारी पद के लिए निकाले आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

https://www.youtube.com/watch?v=JWhAM2iZ5u8

Tags

Advertisement