नई दिल्ली. SSC Exam Calendar 2020-21: केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2020-21 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर जारी कर दिया है. लंबे समय से एसएससी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एसएससी एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं. कैलेंडर में सभी भर्ती परीक्षाओं की आवेदन की तारीख और एग्जाम की तारीख के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
बता दें कि इस कैलेंडर में एसएससी द्वारा आयोजित होने वाली संयुक्त स्नातक स्तर(CGL), संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (CHSL) समेत कुल 20 भर्ती परीक्षाओं की जानकारी दी गई है. अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये कैलेंडर आपके लिए बेहद जरूरी है. एसएससी द्वारा जारी इस कैलेंडर को 7-13 दिसंबर 2019 के रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया था. आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, एसएससी कब कौन सी परीक्षा कराएगा, इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में भी दे रहे हैं.
देखें SSC Exam Calendar 2020-21-
- सीजीएल 2019 टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 22 अक्टूबर 2019 को हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 22 नवंबर 2019 थी. परीक्षा 2 से 11 मार्च 2020 के बीच देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाए.
- सीएचएसएल (10+2) 2019 टियर 1 एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 3 दिसंबर 2019 से हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2010 है. परीक्षा का आयोजन 16 से 27 मार्च 2020 के बीच देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.
- जूनियर इंजीनियर 2019 के लिे आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 13 अगस्त 2019 को हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 थी. परीक्षा का आयोजन 30 मार्च से 2 अप्रैल 2020 के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.
- जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक 2019 भर्ती परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 16 फरवरी 2020 को किया जाएगा.
- आशुलिपिक/स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व ग्रेड डी 2019 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 सितंबर 2019 को हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2019 थी. परीक्षा का आयोजन 5 से 7 मई 2020 के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.
- जूनियर इंजीनियर 2019 पेपर 2 का आयोजन 21 जून 2020 को किया जाएगा.
- दिल्ली पुलिस एसआई, सीएपीएफ, एएसआई भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर 2 का आयोजन 21 जून 2020 को किया जाएगा.
- सीजीएल 2019 टियर 2 और टियर 3 परीक्षा का आयोजन 22 से 25 जून 2020 के बीच किया जाएगा.
- सीएचएसएल 2019 टियर 2 परीक्षा का आयोजन 28 जून 2020 को किया जाएगा.
- दिल्ली पुलिस एसआई, सीएपीएफ 2020 पेपर 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 अप्रैल 2020 से होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 16 मई 2020 है. परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर से 1 अक्टूबर 2020 के बीच किया जाएगा.
- जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, हिन्दी प्राध्यापक 2020 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 अप्रैल 2020 को होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 16 मई 2020 है. परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2020 को किया जाएगा.
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) 2020 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 2 मई 2020 को होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून 2020 है. परीक्षा का आयोजन 26 अक्टूबर से 13 नवंबर 2020 के बीच किया जाएगा.
- स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी 2020 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 4 सितंबर 2020 को होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2020 है. परीक्षा का आयोजन 1 से 3 दिसंबर 2020 के बीच किया जाएगा.
- जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर हिन्दी प्राध्यापक 2020 पेपर 2 का आयोजन जनवरी 2021 में किया जाएगा.
- जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 4 अगस्त 2020 को होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 3 सितंबर 2020 है. परीक्षा का आयोजन फरवरी 2021 में किया जाएगा.
- सीजीएल 2020 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 सितंबर 2020 से होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2020 है. परीक्षा की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है.
- सीएचएसल 2020 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 30 नवंबर 2020 को होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2020 है. परीक्षा की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है.
- दिल्ली पुलिस एसआई, सीएपीएफ 2020 पेपर 2 का आयोजन 1 मार्च 2021 को किया जाएगा.
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) 2020 पेपर 2 का आयोजन 1 मार्च 2021 को किया जाएगा.
CISF ASI LDCE Recruitment 2019: सीआईएसएफ एएसआई एलडीसीई आवेदन की कल 9 दिसंबर आखिरी तारीख, जानें आप्लाई प्रोसेस
IBPS SO Prelims Admit Card 2019: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड इस सप्ताह होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड www.ibps.in