SSC Exam Calendar 2020-21: एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2020-21 जल्द होगा जारी, ssc.nic.in पर जानें परीक्षाओं के संबंध में सारी जानकारी

SSC Exam Calendar 2020-21: कर्मचारी चयन आयोग ने अगले महीने होने वाली एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम, एसएससी जेई पेपर 1 एग्जाम समेत अन्य परीक्षाओं को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया है. इन परीक्षाओं का नया शेड्यूल जल्द ही एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इन परीक्षाओं से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
SSC Exam Calendar 2020-21: एसएससी एग्जाम कैलेंडर 2020-21 जल्द होगा जारी, ssc.nic.in पर जानें परीक्षाओं के संबंध में सारी जानकारी

Aanchal Pandey

  • April 17, 2020 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

SSC Exam Calendar 2020-21: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आने वाले समय में होने वाली एसएससी सीएचएसएल टियर 1, एसएससी जेई पेपर 1 एग्जाम और एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी 2019 एग्जाम को स्थगित कर दिया है. बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से 2020-21 सत्र के लिए नया एग्जाम कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जल्द जारी किया जाएगा. एसएससी द्वारा जारी नए एग्जाम कैलेंडर में उन परीक्षाओं की जानकारी दी गई है जिनका आयोजन वर्ष 2020-21 में किया जाना है.

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कहा गया है कि सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम 2019, जूनियर इंजीनियर पेपर 1 एग्जाम 2019, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी एग्जाम 2019 और सीजीएल एग्जाम 2018 की नई तारीखों पर फैसला 3 मई 2020 को लॉकडाउन खत्म होने के बाद किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि इन परीक्षाओं से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

बता दें कि एसएससी की तरफ से इन परीक्षाओं की नई तारीखें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी. इसके लिए आयोग की रीजनल, सब रीजनल ऑफिसर की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना साझा की जाएगी. इसके अलावा एसएससी परीक्षाओं के वार्षिक कैलेंडर का दोबार रिव्यू भी किया जाएगा. बता दें कि एसएससी के अधिकारी और स्टाफ मैंबर्स ने पीएस सिटीजन असिस्टेंट और रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड में भी 1 दिन की सैलरी देने का फैसला लिया है.

KVS Admission 2020 Notification: केवीएस नोटिफिकेशन 2020 इस महीने हो सकता है जारी, kvsangathan.org.in पर जानें सारी जानकारी

Indian Railway Recruitment 2020: कोंकण रेलवे ने ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, konkanrailway.com पर जानें सारी जानकारी

Tags

Advertisement