Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SSC Exam Calendar 2019: एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2019 जारी, जानें CHSL, CGL, SI और जूनियर इंजीनियर का एक्जाम डेट

SSC Exam Calendar 2019: एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2019 जारी, जानें CHSL, CGL, SI और जूनियर इंजीनियर का एक्जाम डेट

SSC Exam Calendar 2019-20: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने साल 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2019 में CHSL, CGL, SI और जूनियर इंजीनियर समेत अन्य परीक्षाओं की तिथि बताई गई है.

Advertisement
SSC Exam Calendar 2019-20
  • January 28, 2019 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSC Exam Calendar 2019: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने साल 2019 की परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए गए एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2019 में इस साल आयोजित होने वाली परीक्षाओं की संभावित तारीखें दी गई है. एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2019 एसएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काफी सहायक है. कारण कि इसे ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार अपनी तैयारी को समयबद्ध तरीके से कर सकते है. यहां जानिए एसएससी की ओर से इस साल आयोजित होने वाली महत्तवपूर्ण परीक्षाओं की तिथि-

एसएससी सीएचएल परीक्षा 2019 की तिथि- SSC CGL 2019 Exam Date
एसएससी की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार इस साल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL 2019) टायर – 1 की परीक्षा चार जून से 19 जून के बीच आयोजित होगी. जबकि टायर -2 परीक्षा 11 सितंबर से 13 सितंबर 2019 के बीच आयोजित होगी. जबकि एसएससी सीजीएल टायर -3 की परीक्षा 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2019 की तिथि- SSC CHSL 2019 Exam Date
एसेससी सीएचएसएल टायर वन परीक्षा 2019 एक जुलाई से 26 जुलाई के बीच आयोजित होगी. जबकि एसएससी सीएचएसएल टायर-2 परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित होगी. सीएचएसएल 2019 के लिए आवेदन पांच मार्च से किए जाएगे.

एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 की तिथि- SSC JE 2019 Exam Date
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जूनियर इंजीनियर पद के पेपर वन की परीक्षा 23 से 27 सितंबर के बीच आयोजित होगी. सीएचएसएल पेपर वन के लिए रजिस्ट्रेशन दो से 25 फरवरी के बीच की जाएगी. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जूनियर इंजीनियर पेपर टू की परीक्षा 29 दिसंबर को आयोजित होगी. पेपर टू के लिए आवेदन एक अगस्त से 28 अगस्त के बीच किया जा सकेगा.

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी परीक्षा 2019 की तिथि –SSC Steno 2019 Exam Date
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की परीक्षा 17 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आयोजित होगी. वहीं एसएससी सब इंस्पेक्टर पद की परीक्षा 27 सिंतबर 2019 को आयोजित होगी.

CBSE Board Exam 2019: पुराने पैटर्न पर ही होगा सीबीएसई की परीक्षा, बैकअप के लिए किया जाएगा इन्क्रिप्टेड प्रश्न-पत्र का इस्तेमाल

https://www.youtube.com/watch?v=xI_Z4_v2qSo

FRI M.sc Admission 2019: एफआरआई ने एमएससी फॉरेस्ट्री में प्रवेश के लिए मांगा आवेदन, जानें कैसे भरें फार्म @fri.icfre.gov.in

Tags

Advertisement