SSC एग्जाम में धांधली को लेकर छात्र 6 दिन से धरने पर हैं. छात्रों का कहना है कि 17 से 22 फरवरी तक सीजीएल टीयर-2 का पेपर हुआ. 21 फरवरी को परीक्षा के बाद छात्र केंद्रों से बाहर निकले तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वही प्रश्न पत्र शेयर होते देखे, जो वे हल करके आए थे.
नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) केंद्रीय गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद 21 फरवरी को हुई परीक्षा में कथित पेपर लीक की जांच सीबीआई से करवाने पर राजी हो गया है. इसके बावजूद परीक्षार्थियों का आंदोलन जारी रहेगा. यहां विगत कई दिनों से धरनारत छात्र 17 से 22 फरवरी तक हुए कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर-2 की सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं. परीक्षार्थियों ने चार मांगें रखीं हैं जिन्हें नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है.
एसएससी परीक्षार्थी सीजीओ कॉप्लेक्स स्थित एसएससी ऑफिस के बाहर छह दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के मामले को संज्ञान में लेते हुए रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एसएससी अध्यक्ष असीम खुराना को तलब किया. राजनाथ सिंह ने छात्रों को आश्वस्त किया कि उनके साथ कोई नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी.
इसके बाद असीम खुराना ने एक बयान जारी कर कहा कि आयोग 21 फरवरी को हुई परीक्षा में कथित रूप से पेपर लीक के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफारिश करने को तैयार है. प्रदर्शनरत छात्रों से बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी छात्रों के साथ गृह मंत्री से मिले. इस दौरान परीक्षार्थियों ने उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया. वहीं दूसरी ओर समाज सेवी अन्ना हजारे ने भी छात्रों के बीच पहुंचकर अहिंसा का पाठ पढ़ाते हुए अपना समर्थन देने की घोषणा की.
ये हैं छात्रों की मांगें…
1. 17 से 22 फरवरी तक हुए कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर-2 की सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच समेत अन्य परीक्षाओं की भी सीबीआई जांच हो.
2. परीक्षा करवाने वाले वेंडर्स को तत्काल बदला जाए.
3. एसएससी परीक्षाओं के संदर्भ में पांच छात्रों की कमेटी बनाकर आयोग उसे मान्यता दे ताकि परीक्षा में नए सुधारों के बारे में कमेटी आयोग को सुझाव दे सके.
4. छात्रों की शिकायतों का तुरंत जवाब दिया जाए और सिस्टम को पारदर्शी बनाया जाए.
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1761178910613353/
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1761246137273297/
SSC पेपर लीक मामला, अन्ना हजारे ने की विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात