Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SSC CPO SI 2018 Recruitment: एसएससी ने दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सीआईएसएफ में बढ़ाई SI और ASI वैकेंसियों की संख्या

SSC CPO SI 2018 Recruitment: एसएससी ने दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सीआईएसएफ में बढ़ाई SI और ASI वैकेंसियों की संख्या

SSC CPO SI 2018 Recruitmen: पिछले महीने स्टाफ चयन आयोग ने एसएससी सीपीओ परीक्षा 2018 के लिए दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सीआईएसएफ में उप निरीक्षक (एसआई) और सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के पद के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी थी. बाद में इन पदों के लिए वैकेंसियों की संख्या भा बढ़ाई गई थी. लेकिन फिलहाल इस भर्ती के बारे में कोई अपडेट नहीं है. एसएससी ने एसएससी सीपीओ परीक्षा 2018 के पहले चरण के लिए नई परीक्षा तिथियों का ऐलान किया था. लेकिन बाद में साल 2018 की शुरुआत में इसे स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement
SSC CPO Recruitment 2018
  • September 28, 2018 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSC CPO SI 2018 Recruitment: स्टाफ सर्विस कमिशन SSC ने जून के महीने में एसएससी सीपीओ परीक्षा 2018 की तारीखें स्थगित कर दी थी. लेकिन 3 महीने से ज्यादा बीतने के बावजूद स्टाफ चयन आयोग की सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए टियर 1 परीक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. एसएससी ने परीक्षा स्थगित करने के बाद परीक्षा तिथियों के बारे में कोई नया अपडेट अभी तक नहीं किया है. हालांकि इस महीने एसएससी ने एक नोटिस जारी करके बताया था कि दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और सीआईएसएफ में एएसआई और एसआई पद के लिए वैकेंसियां बढ़ाई गई हैं.

SSC CPO SI 2018 Recruitment कुछ ऐसा ही मामला कर्मचारी चयन आयोग SSC संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2018 के साथ है, एसएससी सीपीओ परीक्षा की तरह एसएससी सीजीएल 2018 परीक्षा के चरण 1 की नई परीक्षा तिथियों के संबंध में कोई अपडेट नहीं है. 6 सितंबर 2018 को स्टाफ चयन आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी करके सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एएसआई और एसआई पद के लिए वैकेंसियों को बढ़ाने की घोषणा की थी. दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक पद के लिए अब कुल 616 रिक्तियां हैं. दिल्ली पुलिस में इन रिक्तियों में से वैकेंसी 548 खुली हैं, 68 पूर्व सैनिक के लिए हैं.

दिल्ली पुलिस (महिला) में एसआई पद के लिए कुल 251 रिक्तियां हैं. दिल्ली पुलिस में 129 रिक्तियां सामान्य श्रेणी, ओबीसी के लिए 68, अनुसूचित जाति के लिए 40 और एसटी के लिए 19 हैं. सीएपीएफ में एसआई पद के लिए अब 1292 रिक्तियां हैं. कर्मचारी चयन आयोग के नोटिस के अनुसार अब सहायक उप निरीक्षक के पद के लिए सीआईएसएफ में कुल 1200 रिक्तियां हैं. पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1080 रिक्तियां हैं और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 120 रिक्तियां हैं.

Indian Bank PO admit card 2018: इंडियन बैंक पीओ परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी, 6 अक्टूबर को परीक्षा

https://www.youtube.com/watch?v=Ii9CJK6iGZg&t=3s

https://www.youtube.com/watch?v=83sJMQVn6qc

Tags

Advertisement