SSC CISF, GD Constable Result Date: कर्मचारी चयन आयोग ने आईएसएफ, जीडी कांस्टेबल के रिजल्ट की डेट्स की जारी, ऐसे करें चेक SSC. i.e. ssc.nic.in

SSC CISF, GD Constable Result Date: एसएससी ने भर्ती CISF परीक्षा 2018 के लिए भर्ती परीक्षा परिणाम तारीख के लिए अधिसूचना जारी की गई है. जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट SSC. i.e. ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इस रिजल्ट का छात्र बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
SSC CISF, GD Constable Result Date: कर्मचारी चयन आयोग ने आईएसएफ, जीडी कांस्टेबल के रिजल्ट की डेट्स की जारी, ऐसे करें चेक SSC. i.e. ssc.nic.in

Aanchal Pandey

  • May 19, 2019 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSC CISF, GD Constable Result Date: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने भर्ती सीआईएसएफ परीक्षा 2018 के लिए भर्ती परीक्षा की रिजल्ट डेट के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. एसएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 17 मई को इस बारे में जानकारी दी गई है. जिसे आप आधिकारिक वेबसाइट SSC. i.e. ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट 2019 को आयोग द्वारा घोषित किया जाना है. असम राइफल्स परीक्षा, 2018 (लिखित परीक्षा) में CAPFs, NIA, SSF और Riflemen (GD) में कॉन्स्टेबल (GD) का रिजल्ट 31 मई 2019 को जारी किए जाने की संभावना है.

जो उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि एसएससी ने संक्षिप्त अधिसूचना जारी की है जिसमें अस्थायी तिथियां (tentative dates) घोषित की गई हैं. संक्षिप्त अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, CISF परीक्षा 2018 में CAPF और ASI (पेपर- I) परिणाम 25 मई 2019 को घोषित किए जाएंगे. वहीं इसने आगे कहा कि असम राइफल्स परीक्षा, 2018 (लिखित परीक्षा) में CAPFs, NIA, SSF और राइफलमेन (GD) में कांस्टेबल (GD) के लिए अस्थायी परिणाम 31 मई 2019 को आएंगे.

SSC कॉन्स्टेबल्स (GD) CBT परीक्षा 2018 का आयोजन 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 के बीच किया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, कुल 52,20,335 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 30,41,284 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे. SSC कांस्टेबल GD का परीक्षण असम राइफल्स (AR) में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), NIA और SSF और राइफलमैन (GD) में 54,953 रिक्तियों को भरने के लिए किया गया था.

(SSC GD Constable Result 2018-19: SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2018-19 डेट)

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) असम राइफल्स परीक्षा 2018 में CAPFs, NIA, SSF और राइफलमैन (GD) में कॉन्स्टेबल के लिए परिणाम की घोषणा जल्द ही अपने आधिकारिक पोर्टल, यानी ssc.nic पर करेगा. उम्मीदवारों को अपडेट के लिए आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है.

(Steps to Download SSC GD Result 2018-19: एसएससी जीडी परिणाम 2018-19 डाउनलोड करने के स्टेप)
1.एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2.SSC GD कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2019 पर क्लिक करें.
3. जरूरी चीजें दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4.एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंटआउट डाउनलोड ले सकते हैं.

SSC GD कांस्टेबल परिणाम 2018-19

वे सभी उम्मीदवार जो SSC कांस्टेबल CBE 2018 को उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा, जो CAPF द्वारा अंतिम रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. PET/PST में प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) के लिए बुलाया जाएगा. चिकित्सा परीक्षा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चिकित्सकीय रूप से फिट उम्मीदवारों को सीएपीएफ में स्वीकार किया जाए.

7th CPC, 7th pay commission latest news: लोकसभा चुनाव 2019 रिजल्ट के बाद केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी, वेतन वृद्धि से जुड़ी होंगी घोषणाएं!

WBBSE Madhyamik Results 2019: 21 मई को जारी होगा पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Tags

Advertisement