SSC CHSL 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) लेवल एग्जाम 2020 के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. आयोग की तरफ से डिटेल्ड नोटिफिकेशन 3 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा. डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. SSC CHSL 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 3 दिसंबर 2019 से होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जनवरी 2020 है.
नई दिल्ली. SSC CHSL 2020: आएसएससी सीएचएसएल 2020 शॉर्ट नोटिस जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) लेवल एग्जाम 2020 के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. आयोग की तरफ से डिटेल्ड नोटिफिकेशन 3 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा. डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले डिटेल्ड नोटिफिकेशन में SSC CHSL 2020 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
SSC CHSL 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 3 दिसंबर 2019 से होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जनवरी 2020 है. लोवर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए के पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए सीएचएसल टियर 1 एग्जाम का आयोजन 16 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020 के बीच देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. शैक्षणिक योग्यता, एग्जाम पैटर्न, उम्रसीमा और चयन की प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
SSC CHSL 2020 के लिए Eligibility Criteria
एसएससी सीएचएसल 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
सैलरी की बात करें तो एलडीसी/जेएसए, पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 2400 ग्रेड पे के अंतर्गत प्रति महीने 5200-20200 रुपए की सैलरी मिलेगी.
SSC CHSL 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
https://www.youtube.com/watch?v=ImS3-kH0Y0c
NEET UG 2020 Registration: नीट यूजी 2020 एमबीबीएस बीडीएस कोर्स के लिए ऐसे करें आवेदन, ntaneet.nic.in