Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CRPF, CISF, BSF, SSB नौकरी: पैरामिलिट्री फोर्स में 55 हजार राइफलमैन, कॉन्स्टेबल जवानों की बहाली भर्ती ssc.nic.in

CRPF, CISF, BSF, SSB नौकरी: पैरामिलिट्री फोर्स में 55 हजार राइफलमैन, कॉन्स्टेबल जवानों की बहाली भर्ती ssc.nic.in

SSC CAPF Armed Forces Jobs Vacancy 2018: नरेंद्र मोदी सरकार पैरा मिलिट्रीफोर्स में 55 हजार जवानों की भर्ती करने जा रही है. केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में राइफलमैन और कॉन्स्टबेल सिपाही के करीब 55000 पदों के लिए निकलने वाली वैकेंसी की परीक्षा एसएससी आयोजित करेगा. आवेदन 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर किए जा सकते हैं.

Advertisement
SSC Central Armed Forces CAPF Rifleman Constable Jobs Vacancy
  • July 16, 2018 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार लोकसभा चुनाव 2019 से पहले केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों यानी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स में खाली राइफलमैन और कॉन्स्टेबल के पदों को भरने के लिए 55000 जवानों को भर्ती करने जा रही है. कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी के जरिए सीएपीएफ में जवानों की इस बंपर भर्ती से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल- सीआरपीएफ, केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल- सीआईएसएफ, इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस- आईटीबीपी, सीमा सुरक्षा बल- बीएसएफ, सशस्त्र सीमा बल- एसएसबी, स्पेशल फ्रंटियर फोर्स- एसएफएफ, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी- एनआईए और असम राइफल्स जैसे सुरक्षा बलों के जरिए देश की सेवा करने के लिए बेरोजगार नौजवानों को रोजगार का मौका मिलेगा.

सूत्रों के मुताबिक स्टाफ सेलेक्शन कमीशन केंद्रीय सुरक्षा बलों में राइफलमैन और कॉन्सटेबल यानी सिपाही के करीब 54-55 हजार पदों के लिए भर्ती करने जा रही है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय बलों में जवानों की इस बंपर भर्ती के लिए एसएससी की वेबसाइट http://ssc.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से शुरू होगा और आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त होगी. जवानों की भर्ती में एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण केंद्रीय नौकरियों की तरह ही होगा.

SSC द्वारा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में राइफलमैन और कॉन्स्टबेल सिपाहियों की भर्ती में याद रखने लायक बातें:-

भर्ती परीक्षा लेने वाली एजेंसी– स्टाफ सेलेक्शन कमीशन
भर्ती से भरे जाने वाले पदों की संख्या– 54 से 55 हजार राइफलमैन और कॉन्स्टेबल सिपाही
भर्ती से जिन फोर्स में जवानों की बहाली होगी– Central Reserve Police Force- CRPF, Central Industrial Security Force- CISF, Border Security Force- BSF, Indo-Tibetan Border Police- ITBP, Sashastra Seema Bal- SSB, Special Frontier Force- SFF, National Investigation Agency- NIA, Assam Rifles- AR, National Security Guard- NSG
 Assam Rifles- AR, National Security Guard- NSG
भर्ती के लिए आवेदन यानी रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख– 21 जुलाई, 2018
भर्ती के लिए आवेदन यानी रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख– 20 अगस्त, 2018
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एसएससी की वेसबाइट का पता– www.ssc.nic.in

RRB Recruitment 2018: भारतीय रेलवे में बंपर वैकेंसी, जानिए कहां और कैसे करना है अप्लाई

INDUSIND bank recruitment 2018: इंडसइंड बैंक में नौकरियों की भरमार, यहां जानें पूरी जानकारी

DSSSB Recruitment 2018: दिल्ली हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर विभाग में निकली 1650 पदों पर वैकेंसी, पढ़ें पूरी डिटेल

New India Assurance Recruitment 2018: न्यू इंडिया एश्योरेंस ने निकाली 685 पदों पर बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Tags

Advertisement