SSB Constable Recruitment 2020: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने कॉन्स्टेबल के अलग-अलग 1522 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2020 है. उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
SSB Constable Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सशस्त्र सीमा बल (SSB) में जॉब पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कॉन्स्टेबल के अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSB की आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
बता दें कि SSB Constable Recruitment 2020 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2020 है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कॉन्सटेबल के अलग-अलग 1522 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
SSB Constable Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
एसएसबी कॉन्स्टेबल के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई हैं.
उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम व अधिक्तम उम्रसीमा भी पदों के अनुसार अलग-अलग है.
सामान्य, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. अन्य श्रेणियों और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
कांस्टेबल के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700-69100 प्रति महीने की सैलरी मिलेगी.
https://www.youtube.com/watch?v=ZMkd7ZQ0Mek
SSB Constable Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
एसएसबी कॉन्सटेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे SSB Constable Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करें.
SSB Constable Recruitment 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.