फरीदाबाद. लाखों लोगों के करोडों रूपये हड़पने वाले एसआरएस ग्रुप के चैयरमेन अनिल जिंदल, विनोद गर्ग मामा, नानक तायल, बिशन बंसल को पुलिस की चार टीमों ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. अनिल जिंदल को दिल्ली महिपालपुर के अमरोहा होटल से देर रात गिरफ्तार किया गया है. फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर की अनुपस्थिति में डीसीपी हैड क्वाटर विक्रम कपूर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल पर 22 मुकदमे दर्ज हैं जिसके तहत पुलिस ने अनिल जिंदल और उसके अन्य करीबियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपी अनिल जिंदल को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. एसआरएस ग्रुप के चैयरमेन अनिल जिंदल के द्वारा पैसे हडपने के चलते पिछले ढाई साल में करीब आधा दर्जन लोगों ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली. लाखों लोगों ने सैंकडों बार विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री तक अपनी गुहार लगाई थी. इसके बाद अब जाकर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है. 22 मुकदमे दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाही करते हुए एसआरएस ग्रुप के चैयरमेन अनिल जिंदल विनोद गर्ग मामा, नानक तायल, बिशन बंसल को गिरफ्तार कर लिया है.
इसका खुलासा करते हुए फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर की अनुपस्थिति में डीसीपी हैड क्वाटर विक्रम कपूर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोपी अनिल जिंदल को दिल्ली महिपालपुर के अमरोहा होटल से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी जिंदल को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी ताकि अन्य घोटालों के बारे में भी जानकारी मिल सके. वहीं डीसीपी हेडक्वार्टर विक्रम कपूर ने उन लोगों से भी आह्वान किया है जो अनिल जिंदल के शिकार हुए हैं जिन्होंने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है तो वह लोग भी सामने आएं और एफआईआर दर्ज करवाएं. पीड़ितों की एफआईआर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यूपी: कर्नाटका बैंक की फर्जी शाखा खोलकर युवक ने ऐसे की ठगी
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…