Srinagar Grenade Attack, Srinagar me Grenade se hamla: श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया. इस हमले में 1 की मौत हो गई हैं और 15 घायल हो गए हैं. सोमवार को श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंके जाने से 15 लोग घायल हो गए. इससे पहले भी ऐसे हमले हो चुके हैं. कहा जा रहा है कि मरने वाला एक लोकल वेंडर था. पिछले 15 दिनों में ये दूसरा हमला है. बता दें कि इसके अलावा आम नागरिकों पर भी घातक हमले हुए हैं. कई आम नागरिकों को भी इससे पहले मौत के घाट उतारा गया है.
श्रीनगर. सोमवार को श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंके जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 15 घायल हो गए थे. यह हमला श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर हुआ. 15 दिनों के भीतर शहर में यह दूसरा ग्रेनेड हमला है. मृतक कथित तौर पर एक गैर-स्थानीय विक्रेता था. नागरिक सचिवालय के करीब श्रीनगर के जहांगीर चौक के पास मौलाना आज़ाद रोड पर एक बाजार में हुए ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, मृतक यूपी के सहारनपुर का रहने वाला था. प्रतिबंधों के बीच आतंकवादियों ने सड़क किनारे विक्रेताओं को निशाना बनाया क्योंकि शहर में बाजार बंद हैं.
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ग्रेनेड को व्यस्त बाजार क्षेत्र में आतंकवादियों ने दोपहर लगभग 1:20 बजे फेंका गया था. घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इससे पहले 26 अक्टूबर को श्रीनगर के करन नगर के काकासराय इलाके में उन पर हमले के बाद छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. सुरक्षा बलों को नाका ड्यूटी के दौरान श्रीनगर के करन नगर में आतंकवादियों ने निशाना बनाया. करन नगर पुलिस स्टेशन पर एक ग्रेनेड फेंका गया जिसके बाद गोलीबारी की गई. 12 अक्टूबर को, जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को एक बाजार में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में आठ लोग घायल हो गए थे.
बता दें कि इससे पहले भी जम्मू- कश्मीर में आतंकियों ने नागरिकों को निशाना बनाया है. इससे पहले कई नागरिकों को मौत के घाट उतारा गया है. कश्मीर घाटी 5 अगस्त से लगातार बंद रही. केंद्र ने धारा 370 के तहत राज्य के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया.
#UPDATE Jammu and Kashmir: 15 people injured in a grenade attack in a market on Maulana Azad Road in Srinagar. https://t.co/LYAa5UHght pic.twitter.com/ic4LuXq8g4
— ANI (@ANI) November 4, 2019
Jammu and Kashmir: 10 injured in a grenade attack in a market on Maulana Azad Road in Srinagar. pic.twitter.com/VSHDdZSuBR
— ANI (@ANI) November 4, 2019
Also read, ये भी पढ़ें: EU MPs Kashmir Visit Madi Sharma: कौन है मादी शर्मा जिसने यूरोप से 27 सांसदों को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलवाया और कश्मीर की यात्रा कराई, समझें पूरा खेल