नई दिल्ली. बिहार के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी के कदावर नेता सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ा है. इनकम टैक्स की यह रेड सृजन स्कैम केस के अंतर्गत हुई. पटना में हुई इस इनकम टैक्स विभाग रेड में बिहार पुलिस भी मौजूद है. बता दें सृजन घोटाला बिहार के भागलपुर के सृजन महिला आयोग नाम की संस्था, बैंक व सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ों रूपये गबन से जुड़ा हुआ है. जहां शहरी विकास के पैसों को एनजीओ के जरिए पहुंचाकर अपनी जेबों में भरा गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सृजन घोटाला सामने आने के बाद और मामला गर्म होते देख इस केस को सीबीआई को जांच के आदेश दिए गए. बता दें सृजन घोटले को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव कई बार सुशील मोदी और बीजेपी पर हमला कर चुके हैं. उन्होंने कई पेपर उजागर कर आरोप लगाया था कि सुशील मोदी व उनके कई रिश्तेदार सृजन घोटाले में शामिल थे. उन्होंने तो सुशील मोदी की भांजी उर्वशी का नाम भी लिया था.
क्या है सृजन घोटाला
सृजन घोटाला गैर सरकारी संस्था, बैंक कर्मियों और सरकारी विभाग के अधिकारियों से जुड़ा घोटाला है जिसमें सरकारी विकास योजनाओं की पैसे की धांधली की जा रही थी. सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड नाम के एक छोटे से एनजीओ के जरिए यह घटनाक्रम चलाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1993-1994 में मनोरमा देवी ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति की शुरुआत की.
नीतीश कुमार को सीएम पद से अयोग्य घोषित करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…
आजकल तनाव, प्रदूषण और अनुचित जीवनशैली के कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की…
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर…