Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अलविदा श्रीदेवी: दुबई के होटल में कब, क्यों और कैसे हुई श्रीदेवी की मौत

अलविदा श्रीदेवी: दुबई के होटल में कब, क्यों और कैसे हुई श्रीदेवी की मौत

पद्मश्री से सम्मानित श्रीदेवी ने 15 साल के अंतराल के बाद 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' से बड़े पर्दे पर वापसी की थी. उनकी आखिरी फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी.

Advertisement
  • February 25, 2018 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई.बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का शनिवार रात को दुबई में निधन हो गया. वह 54 साल की थीं. श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी के सिलसिले में दुबई पहुंची थीं. यहां उन्होंने समारोह में तैनु काला चश्मा गाने पर डांस भी किया था, जिसमें उनके साथ पति बोनी कपूर भी नजर आ रहे हैं. लेकिन बाद में श्रीदेवी, बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी वहीं रुक गए, जबकि जाह्नवी शूटिंग के कारण इस समारोह में शामिल नहीं हो पाई थीं. इसके बाद दुबई स्थित जुमेराह एेमरेट्स टॉवर में शनिवार रात करीब 11.30 से 12 बजे के बीच श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ा. यह शहर का मशहूर फाइव स्टार होटल है.

यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने बताया कि श्रीदेवी हार्ट अटैक के बाद बाथरूम में गिर गई थीं. इसके बाद उन्होंने दुबई के एक सरकारी राशिद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बचाने की भरसक कोशिश की. लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए और उन्हें रात 2 बजे मृत घोषित कर दिया गया. उनकी डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है और सभी औपचारिकताओं के बाद उनका पार्थिव शरीर रविवार रात तक मुंबई पहुंचेगा. अंतिम संस्कार सोमवार को होगा.

श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया, “हां, यह सच है.” संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय दूतावास और दुबई में भारतीय वाणिज्यदूतावास पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत पहुंचाने के लिए परिवार की हरसंभव मदद कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि श्रीदेवी को कोई दिल से संबंधित बीमारी नहीं थी.  श्रीदेवी को ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नगीना’, ‘सदमा’, ‘चालबाज’, ‘चांदनी’, ‘खुदा गवाह’ जैसी उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए याद किया जाता है. इसके अलावा उन्होंने कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी काम किया.

पद्मश्री से सम्मानित श्रीदेवी ने 15 साल के अंतराल के बाद 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से बड़े पर्दे पर वापसी की थी. उनकी आखिरी फिल्म 2017 में आई ‘मॉम’ थी. बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी के निधन की खबर प्रसारित होने से पहले ही आधी रात बाद 1.15 बजे ट्वीट किया था, “पता नहीं क्यों, अजीब-सी घबराहट हो रही है.” अभिनेत्री के असामयिक निधन ने देश को स्तब्ध कर दिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताया.

 

इसी होटल में ठहरी थीं श्रीदेवी:

https://www.youtube.com/watch?v=uYYvSqwujIM

https://www.youtube.com/watch?v=1XXVw9skvXs

Tags

Advertisement