श्रीदेवी को अपने पिता की मौत के अगले दिन ही कॉमेडी रोल करना पड़ा था. जोकि किसी के लिए भी चैलेंजिंग था. लेकिन श्रीदेवी ने इस सीन को बखूबी अंजाम दिया था. फिल्म के पूरे होने पर श्रीदेवी की अदाकारी की काफी तारीफ भी हुई थी. श्रीदेवी, फिल्म 'लम्हे
मुंबई. हवा हवाई गर्ल श्रीदेवी का दिल की दौरा पड़ने से शनिवार देर रात निधन हो गया. वो 54 साल की छोटी सी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई. श्रीदेवी की असमय मौत से सारा फिल्मी जगत शोक में डूबा हुआ है. बता दें कि श्रीदेवी ने 5 दशक तक फिल्मों में काम किया है, इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इन फिल्मों में लाडला, सदमा, चांदनी, मिस्टर इंडिया, नागिन, इंग्लिश-विंग्लिश, जुदाई, हिम्मतवाला, खुदागवाह और मॉम जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं श्रीदेवी के एक ऐसे चैलेंजिग रोल के बारे में जिसको करना किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री के लिए कठिन होता. लेकिन श्रीदेवी ने इस रोल को बड़ी संजीदगी के साथ निभाया था. बात 1991 की है लंदन में फिल्म लम्हे की शूटिंग चल रही थी. इसी दौरान श्रीदेवी को खबर मिली कि उनके पिता अय्यपन यंगर की मौत हो गई है. पिता के अंतिम संस्कार और रिति-रिवाजों में शामिल होने के लिए श्रीदेवी को वापस भारत लौटना पड़ा.
लेकिन अगले ही दिन श्रीदेवी को शूटिंग को निपटाने के लिए लंदन वापस लौटना पड़ा. इसके बाद ही श्रीदेवी की असली परीक्षा हुई. पिता की मौत के अगले दिन श्रीदेवी को एक कॉमेडी सीन करना था. लेकिन जो एक दिन पहले अपने पिता की मौत के गम में रात भर रोई थी. उनके लिए ये चैलेंजिंग रोल करना बेहद मुश्किल था. लेकिन श्रीदेवी अपने काम से पीछे नहीं हटीं. उन्होंने फ़िल्म की स्क्रिप्ट ली और अपने किरदार को समझकर परफेक्ट सीन दिया. जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसे देखकर कोई नहीं कह सकता था कि इन सीन में खिलखिलाने वाली श्रीदेवी कुछ ही घंटे पहले हिन्दुस्तान से अपने पापा के अंतिम संस्कार में शामिल होकर आईं थीं.
श्रीदेवी का अपने काम के प्रति समर्पण इसी बात से दिखता है कि पिता की मौत के बाद उनके कई सहयोगियों ने उन्हें कुछ दिन के ब्रेक की सलाह दी थी. लेकिन श्रीदेवी इसके लिए तैयार नहीं हुई. वो बिना देर किए लंदन आ गईं.
चली गई बोनी कपूर की ‘चांदनी’, आखिरी बार श्रीदेवी के साथ किया रोमांटिक डांस, सामने आया VIDEO
श्रीदेवी के निधन पर बोले देवर संजय कपूर, उन्हें हृदय से जुड़ी कोई बीमारी नहीं थी