Sridevi funeral highlights: श्रीदेवी का अंतिम संस्कार विले पार्ले सेवा समाज श्मशान घाट पर कर दिया गया. इस मौके पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उनके आखिरी दर्शन के लिए पहुंचीं. मुंबई की सड़कों पर श्रीदेवी के फैंस लाखों की संख्या में उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे.
मुंबई: श्रीदेवी के आखिरी दर्शन के लिए लाखों फैंस का हुजुम मुंबई के सड़कों पर पहंचा. बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने श्रीदेवी के दर्शन किए. कईयों की आंखें नम हो गईं. परिवार वालों से चांदनी यहां भी घिरी रहीं. अंतिम यात्रा के लिए श्रीदेवी का श्रृंगार किया गया. कांजीवरम साड़ी माथे पर गोल बिंदी गले में पुश्तैनी हार, मानों चांदनी अभी आंखें खोल बोल पड़ेंगी लेकिन ऐसा अब कभी नहीं हो सकेगा. आंखें बंद और होंठों पर खामोशी लिए श्रीदेवी अपने आखिरी सफर पर निकल गई हैं.
5:30 PM : श्रीदेवी का अंतिम संस्कार हो गया. उनके पति बोनी कपूर ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां और श्रीदेवी का पूरा परिवार विले पार्ले सेवा समाज श्मशान घाट पर मौजूद रहा.
4:oo PM : श्रीदेवी के अंतिम संसकार के लिए विले पार्ले सेवा समाज श्मशान घाट के पास लाखों फैंस का हुजुम देखने को मिला.
Huge crowd outside Vile Parle Seva Samaj Crematorium #Sridevi pic.twitter.com/8mi1anqJcU
— ANI (@ANI) February 28, 2018
बता दें बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार को करीब 9.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा. जहां उनका शव श्रीदेवी के लोखंडवाला स्थित घर ग्रीन एकर्स ले जाया गया. यहां श्रीदेवी के परिवार के अलावा बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के दिग्गज लोग पहुंचे हैं. जहां देर रात सलमान खान से लेकर सतीश कौशिक जैसे बड़े सितारों ने श्रीदेवी के अंतिम दर्शन किए. बता दें श्रीदेवी अपने भतीजे की शादी एटेंड करने दुबई गयी थी जहां एक होटल में उनकी दुर्घटनावश मौत हो गई.श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को करीब तीन दिन बाद भारत लाया जा सका. आज सुबह अभिनेत्री के पार्थिव शरीर को सेलिब्रेशन क्लब ले लाया गया जहां उनके फैंस से लेकर सभी लोगों ने 9.30 से 12.30 बजे तक उनका अंतिम दर्शन किया. इसके बाद 3.30 से 5.30 बजे के बीच में श्रीदेवी का विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा. श्रीदेवी को सफेद रंग बहुत पसंद था इसीलिए उनके बंगले भाग्य को सफेद रंग के कपड़े से ढका गया.
3:00 PM: श्रीदेवी और बोनी कपूर के दोस्त, बिजनेसमैन अनिल अंबानी, अर्जुन रामपाल, अब्बास मस्तान, सतीश कौशिक, सुनील शेट्टी, फरदीन खान, प्रसून जोशी, चंकी पांडे, अनुपम खेर, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी, सोनम कपूर, कैटरीना कैफ, विद्या बालन, सिद्धार्थ राय कपूर, फरहान अख्तर, दीया मिर्जा भी विले पार्ले सेवा समाज श्मशान घाट श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के लिए पहुंच गए हैं.
Vidya Balan, her husband Siddharth Roy Kapur, Farhan Akhtar, Dia Mirza and her husband Sahil Sangha arrive at Vile Parle Seva Samaj Crematorium #Sridevi pic.twitter.com/mHKkcwNVHM
— ANI (@ANI) February 28, 2018
Anil Ambani, Anupam Kher and Arjun Rampal arrive at Vile Parle Seva Samaj Crematorium in Mumbai #Sridevi pic.twitter.com/A63lvpn0YV
— ANI (@ANI) February 28, 2018
Mumbai: Shahrukh Khan arrives at Vile Parle Seva Samaj Crematorium #Sridevi pic.twitter.com/aE7V4VopJR
— ANI (@ANI) February 28, 2018
2:41 PM : हेमा मालिनी अपनी बेटी के साथ श्रीदेवी को श्रद्धाजंलि देने पहुंची थीं. इसके बाद अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्वीट के जरिए भी दुख जताया. उन्होंने लिखा कि श्रीदेवी के जाने से सभी दुखी हैं. कुछ लोगों को गहरा सदमा लगा है. ऐसा होना श्रेदेवी का जादू ही है जो उनके जाने के बाद भी किसी को यकीन नहीं हो रहा.
Arrangements were so well made that the whole atmosphere was tranquil, everything was smooth & executed with finesse – befitting the departed soul. Goodbye dear friend!🙏
— Hema Malini (@dreamgirlhema) February 28, 2018
Paid my last respects to Sridevi. The entire industry was there grieving, some on the verge of breakdown. Such was her aura & magic in films. She lay there, beautiful in a red saree, serene in death & totally at peace. 😢
— Hema Malini (@dreamgirlhema) February 28, 2018
2.37 PM : श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब के बाहर हजारों लोग मौजूद हैं. भीड़ को काबू में रखने के लिए 200 पुलिसवाले भी सेलिब्रेशन क्लब के बाहर तैनात हैं.
2:29 pm : श्रीदेवी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. जिस ट्रक से श्रीदेवी को श्मशान गृह ले जाया जा रहा है उसे मोगरे के फूलों से सजाया गया है. इस ट्रक में जाह्रनवी कपूर, अर्जुन कपूर, बोनी कपूर के समेत कई सदस्य घर में मौजूद हैं.
#WATCH Mumbai: Mortal remains of #Sridevi wrapped in tricolour, accorded state honours. pic.twitter.com/jhvC9pjLMp
— ANI (@ANI) February 28, 2018
2:13 PM : चांदनी उर्फ श्रीदेवी की अंतिम विदाई शुरू हो गई है. सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर रवाना.
1:59 PM : श्रीदेवी को उनकी फेवरेट कांजीवरम साड़ी पहनायी गई है. इस साड़ी का रंग लाल और गोल्डन है. बताया जा रहा है कि श्रीदेवी को कांजीवरम साड़ी बहुत पसंद थी.
1:53 PM : श्रीदेवी की अंतिम विदाई के लिए ट्रक को फूलों से सजाया गया है. कुछ ही देर में ये ट्रक विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह की ओर बढ़ेगा वहीं श्रीदेवी का अंतिमसंस्कार होगा.
1:15 PM : श्रीदेवी के अंतिम क्षणों में शामिल हुए आम लोग भी उनके दर्शन करने के लिए कई घंटों से इंतजार कर रहे हैं. मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब के बाहर हजारों की संख्या में लोगों का जमावड़ा है. जो एक झलक श्रीदेवी की देखना चाहते हैं.
12:50 Pm : सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि विद्या बालन श्रद्धाजंलि देने जब पहुंचीं तो वो श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को देखकर खूब रोईं. विद्या बालन श्रीदेवी को अपना रोल मॉडल मानती थीं. जिस दिन श्रीदेवी ने इस दुनिया से अलविदा कहा था तभी विद्या ने ट्वीट किया था कि मेरी प्रेरणा नहीं रहीं.
12:46 PM : अभिनेत्री श्रीदेवी को आखिरी विदाई राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी. इस सम्मान के लिए मुंबई पुलिस का बैंड दस्ता सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंच चुका है.
11:47 AM : बॉलीवुड पर कई दशकों से राज करने वाली अभिनेत्री रेखा भी श्रीदेवी के अंतिम पलों में शामिल हुई है. अभिनेत्री रेखा श्रीदेवी को श्रद्धाजंलि देने के लिए पहुंच चुकी हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री #Rekha #CelebrationSportsClub में #Sridevi को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंच चुकी हैं#SrideviDeathTwist #Sridevifuneral #SrideviCaseClosed pic.twitter.com/fsA1BJYzD1
— InKhabar (@Inkhabar) February 28, 2018
11:45 AM : श्रीदेवी की दुबई में आकस्मिक देहांत के बाद ग्रीन एकर्स सोसायटी ने होली सेलिब्रेशन कैंसल कर दिया है. बता दें श्रीदेवी इसी सोसायटी में रहती थीं. सोसायटी के सभी दिग्गजों ने इस बार होली न मनाने का फैसला किया है.
Green Acres society, where #Sridevi resided, cancels Holi celebrations in view of the actor's demise #Mumbai pic.twitter.com/uADRiujb1J
— ANI (@ANI) February 28, 2018
11:40 AM : बॉलीवुड के न्यूकमर्स में से सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव भी अपनी आइडल श्रीदेवी के आखिरी दफा दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.
11:37 AM : बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन भी श्रीदेवी के अतिंम दर्शन के लिए पहुंच चुकी हैं. बता दें श्रीदेवी को इस खबर से सदमा पहुंचा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वो इस सदमे से बाहर नहीं निकल पा रही हैं. साथ ही उन्होंने अपनी ट्विटर लिखा कि मेरी प्रेरणा अब नहीं रही हैं.
#VidyaBalan पहुंचीं अपने पति के साथ #sridevi के अंतिम दर्शन करने #CelelbrationsSportsClub में#Shridevi #sridevideath #Sridevifuneral #SrideviCaseClosed pic.twitter.com/OT82E9vpB9
— InKhabar (@Inkhabar) February 28, 2018
11:09 AM : श्रीदेवी को अंतिम विदाई देने के लिए सुभाष घई, तब्बू, अक्षय खन्ना, निम्रत कौर और साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी जैसे सितारे पहुंच चुके हैं. बता दें करीब 3.30 बजे विले पर्ले के पवन हंस श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
11:03 AM : नब्बे दशक की मशहूर अभिनेत्री और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन भी स्पोर्ट्स क्लब में पहुंच चुकी हैं. जया अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ पहुंची हैं. बता दें इससे पहले एश्वर्या राय भी यहां श्रीदेवी को श्रद्धाजंलि देने पहुंच चुकी हैं. अभी अभी सोनल चौहान भी पहुंच चुकी हैं.
#JayaBachchan अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए #CelebrationSportsClub पहुंचीं.#SrideviDeathTwist #Sridevifuneral #SrideviCaseClosed #Sridevi pic.twitter.com/uTD8W3Ve10
— InKhabar (@Inkhabar) February 28, 2018
10:53 AM : बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ श्रीराम माधव नेने के साथ पहुंच चुकी हैं. साथ ही अभिनेत्री काजोल और अजय देवगन, जैकलीन जैसे सितारे भी श्रीदेवी भी अंतिम दर्शन करने के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में पहुंच चुकी हैं.
Jacqueline Fernandez, Kajol & Ajay Devgn arrive at #Mumbai's Celebration Sports Club #Sridevi pic.twitter.com/wWY9jr8Xms
— ANI (@ANI) February 28, 2018
#श्रीदेवी के आखिरी दर्शन के लिए #CelebrationSportsClub पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री #madhuridixit #Sridevi #SrideviDeathMystery #srideviji #shridevikapoor pic.twitter.com/yk98EhA95w
— InKhabar (@Inkhabar) February 28, 2018
10:37 AM : बच्चन परिवार की बहू एश्वर्या राय और सुष्मिता सेन भी मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंच चुकी हैं. अभी फिलहाल अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन यहां नहीं पहुंचे हैं.
#श्रीदेवी के आखिरी दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन#Shridevi #Sridevi #srideviji #SrideviDeathMystery #CelebrationSportsClub pic.twitter.com/IohM4oEbVT
— InKhabar (@Inkhabar) February 28, 2018
Sushmita Sen and Aishwarya Rai arrive at #Mumbai's Celebration Sports Club to pay last respects to #Sridevi. pic.twitter.com/7NBWba9OJP
— ANI (@ANI) February 28, 2018
10:30 AM : श्रीदेवी को श्रद्धाजंलि देने के लिए हेमा मालिनी उनकी बेटी ईशा देओल और जया प्रदा भी पहुंच चुकी हैं. जय प्रदा और श्रीदेवी एक जमाने पर साथ में इंडस्ट्री पर राज किया करती थीं. दोनों में कांटे की टक्कर रहती थी. बता दें 54 साल की उम्र में श्रीदेवी ने 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. पहली बार 4 साल की उम्र में स्क्रीन पर नजर आई थीं.
10.13 AM : कपूर फैमेली के सभी सदस्य भी पहुंच चुके हैं. संजय कपूर, रिहा कपूर और अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर भी सेलिब्रेशन क्लब में पहुंच चुके हैं. साथ ही उर्वशी रौतेला, ठाकरे परिवार, करण जौहर, रवि किश्न भी अंतिम विदाई देने के लिए स्थल पर पहुंच चुके हैं.
9:54 AM : सोनम कपूर और फराह खान भी सेलिब्रेशन क्लब में पहुंच चुके हैं. साथ ही साथ श्रीदेवी के फैंस का जमावड़ा भी लग चुका है. सभी फैंस श्रीदेवी के अंतिम बार दर्शन करना चाहते हैं. इस स्थान पर श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. ताकि उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सके.
Mumbai: Filmmaker Farah Khan & actor Sonam Kapoor arrive at Celebration Sports Club. #Sridevi pic.twitter.com/4y5TrQfePK
— ANI (@ANI) February 28, 2018
Mumbai: People queue up outside Celebration Sports Club to pay tributes to #Sridevi. pic.twitter.com/FM7gJIkMb3
— ANI (@ANI) February 28, 2018
9:45 AM : सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में एक्टर अनु कपूर भी पहुंच चुके हैं. इस दौरान मीडिया से रूबरू होकर कहा कि अभी श्रीदेवी के परिवार वाले बहुत दुख में हैं. बच्चियों ने अपनी मां खोई है. हमें उनकी शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
It's media job to ask questions, it's people's call if they want to throw it in the dustbin or not. At this moment, family is in a lot of pain. Daughters have lost their mother at such a young age. We should pray for them: Anu Kapoor at Celebration Sports Club in Mumbai #Sridevi pic.twitter.com/nYhx1Q7qva
— ANI (@ANI) February 28, 2018
9.20 AM : मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो चुकी है. क्लब में एक्टर अरबाज खान भी पहुंच चुके हैं. इस स्थान पर एक्ट्रेस श्रीदेवी को श्रंद्धाजलि दी जाएगी. इस क्लब के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है. इसके बाद करीब 3.30 बजे अभिनेत्री का अंतिमसंस्कार किया जाएगा.
Actor Arbaz Khan arrives at Celebration Sports Club in Mumbai to pay last respects to #Sridevi, funeral to take place later today. pic.twitter.com/Mqz1FlkdGo
— ANI (@ANI) February 28, 2018
9.00 AM : श्रीदेवी के पैतृक स्थान तमिलनाडु के गांव मीनमपट्टी से तस्वीरें आई हैं. जहां पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है. गांव के लोग अभी भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि श्रीदेवी गुजर गई हैं.
Tamil Nadu: Visuals from #Sridevi's native village Meenampatti in Sivakasi; residents express grief, says, 'cannot believe Sridevi has passed away.' pic.twitter.com/UamFGan68Q
— ANI (@ANI) February 28, 2018
8:24 AM : दूध व दूध से बने प्रॉडक्ट के लिए मशहूर ब्रांड अमूल ने खास अंदाज में श्रीदेवी को श्रंद्धाजलि दी है. अमूल ने एक पोस्टर पब्लिश किया है जिस पर लिखा गया है वो लम्हे हमेशा याद रहेंगे, मिस इंडिया. इस पोस्टर में श्रीदेवी की फिल्मों के भिन्न भिन्न किरदार छापे गए हैं.
#Amul Topical: Tribute to Sridevi, one of Bollywood's favourite superstar… pic.twitter.com/P60dWuWvwQ
— Amul.coop (@Amul_Coop) February 26, 2018
8.00AM : श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा जहां से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, क्लब के बाहर पुलिस का पहरा है. इसी सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को रखा जाएगा ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें और अंतिम दफा दर्शन कर सकें.
Visuals from #Mumbai's Celebration Sports Club, where #Sridevi's mortal remains will be kept for people to pay tributes. Heavy security deployed. pic.twitter.com/jh895m1Frt
— ANI (@ANI) February 28, 2018
7.35 AM : मीडिया के अनुसार श्रीदेवी के लोखंडवाला स्थित घर पर देश के मशहूर कारोबारी अनिल अंबानी भी पहुंच चुके हैं. अनिल की ही गाड़ी में एक्टर मोहित मारवाह और उनके पिता भी नजर आए हैं. बता दें मोहित मारवाह वही हैं जिनकी शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी दुबई पहुंची थीं.
7.30 AM : अभिनेत्री श्रीदेवी के घर के बाहर हजारो फैंस का तांता लगा हुआ है. सभी फैंस एक बार चांदनी की झलक देखने को तरस रहे हैं. श्रीदेवी के कई फैंस पिछले दो दिनों से उनका इंतजार कर रहे हैं. जिसमें से एक हैं जतिन वाल्मीकी. जिनकी आंखे नहीं है लेकिन वो एक बार श्रीदेवी का दीदार करना चाहते हैं.
Sridevi ji mere bhai ke brain tumour ke operation ke liye help ki thi. Uss samay unhone mujhe 1 lakh ki madad ki & hospital se 1 lakh maaf bhi karwaaye: Jatin Valmiki, a visually impaired man from Uttar Pradesh who has been waiting outside #Sridevi's house since last two days. pic.twitter.com/VkYGEx7PrB
— ANI (@ANI) February 28, 2018
Unki wajah se mera bhai aaj zinda hai. Main kuch nahi kar sakta unke (Sridevi) liye, lekin main kam se kam unki antim yatra mein toh shaamil ho hi sakta hoon: Jatin Valmiki, a visually impaired man from Uttar Pradesh who has been waiting outside #Sridevi's house. pic.twitter.com/uXnU74B6Bn
— ANI (@ANI) February 28, 2018
आज होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, सम्मान में अनुष्का शर्मा की फिल्म परी की स्क्रीनिंग कैंसल
हम श्रीदेवी में उलझे हैं और सीरिया में बम बरसाकर बच्चों को मार रहा है रूस
दोस्तों के बीच ‘क्विक सिल्वर’ और दुश्मनों के बीच ‘बलराज’ था ये क्रांतिकारी
#श्रीदेवी के अंतिम संस्कार में शामिल होने पवन हंस शमशान घाट पहुंचे अभिनेता शक्ति कपूर
#Sridevifuneral #sridevideath #Sridevi #SrideviDeathMystery #srideviBkapoor #Sridevibody #srideviBkapoor #SrideviBoneyKapoor #sridevilastrites pic.twitter.com/HBhiQEFa3V— InKhabar (@Inkhabar) February 28, 2018
#श्रीदेवी को आखिरी विदाई देने पवन हंस शमशान घाट पहुंचे गायक मीका सिंह
#Sridevifuneral #sridevideath #Sridevi #SrideviDeathMystery #srideviBkapoor #Sridevibody #srideviBkapoor #SrideviBoneyKapoor #sridevilastrites @MikaSingh pic.twitter.com/XO7NJ7Enhu— InKhabar (@Inkhabar) February 28, 2018