Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित बॉलीवुड अभीनेत्री श्रीदेवी की याद में उनके 10 सदाबहार गाने

पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित बॉलीवुड अभीनेत्री श्रीदेवी की याद में उनके 10 सदाबहार गाने

Sridevi Death: बॉलीवुड अभीनेत्री श्रीदेवी का आज दुबई में हार्ट अटैक आने से 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. पद्मश्री सम्मान से नवाजी जा चुकीं श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, तेल्गु, कन्नड़ और में भी काम किया है. श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सोलवां सावन से 1979 में की थी. आइए देखतें हैं श्रीदेवी के 10 सदाबहार गाने.

Advertisement
Sridevi
  • February 25, 2018 4:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभीनेत्री श्रीदेवी का आज दुबई में हार्ट अटैक आने से 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उस समय श्रीदेवी के साथ उनकी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर मौजूद थे. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, तेल्गु, कन्नड़ और में भी काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म सोलवां सावन से 1979 में की थी. श्रीदेवी को तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है. श्रीदेवी को साल 2013 में भारत सरकार की ओर से पद्मश्री सम्मान भी मिल चुका है.

कई फिल्मों के बाद श्रीदेवी को बॉलीवुड में पहचान फिल्म हिम्मतवाला से मिली. इस फिल्म के बाद श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्रीयों में शामिल हो गईं. श्रीदेवी ने बड़े पर्दे के साथ-साथ कई आर्ट फिल्मों मे भी काम किया जिसे भारत में पैरलल सिनेमा कहा जाता है. श्रीदेवी को अपने करियर में तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है. हालांकि बीच-बीच में उनका करियर ग्राफ कई बार नीचे भी गिरा लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ का कर लोगों का दिल जीत लिया. श्रीदेवी के गाने भी उनके दौर में काफी प्रसिद्ध रहे हैं. मिस्टर इंडिया में उनका गाना हवा हवाई या नगीना फिल्म का उनका गाना ‘ मैं नागिन तू सपेरा’ को लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं.

फिल्मी करियर के दौरान श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के अफेयर की खबरे मिडिया में उड़ने लगी. उन दिनों श्रीदेवी का फिल्मी करियर उंचाइयों पर था. साल 1996 में श्रीदेवी की शादी निर्देशक बोनी कपूर से हुई. श्रीदेवी की दो बेटियां हैं जिनका नाम जाह्नवी और खुशी कपूर है. सोलवां सावन से बतौर अभिनेत्री काम शुरू करने वाली श्रीदेवी की हिम्मतवाला, तोहफा, नगीना, मिस्टर इंडिया, चालबाज, लाडला जैसे फिल्में लोगों को काफी पसंद आई. हाल ही में श्रीदेवी अपनी आखिरी बॉलीवुड फिल्म मोम में नजर आई थी. जिसमें उनके किरदार को सराहा भी गया था. आइए सुनते है श्रीदेवी के 10 सदाबहार गाने.

https://www.youtube.com/watch?v=1XXVw9skvXs

https://www.youtube.com/watch?v=txOeZmLBUDg

https://www.youtube.com/watch?v=MvWq4srgaHg

https://www.youtube.com/watch?v=H3ANIBCd0pw

https://www.youtube.com/watch?v=IT-q8dRekuA

Tags

Advertisement