मुंबई. अपनी बेहतरीन अदाकारी और चुलबुली अदाओं से 4 दशकों तक लोगों के दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी की सिर्फ यादें बाकी रह गई हैं. श्रीदेवी के निधन की खबर से समूचे बॉलीवुड में शोक की लहर है. सिनेमा जगत के साथ ही दुनिया भर से उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हवा हवाई गर्ल श्रीदेवी का दिल की दौरा पड़ने से शनिवार देर रात निधन हो गया. वो 54 साल की छोटी सी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई. वैसे तो श्रीदेवी ने अपनी अदाओं से लगभग 4 दशक तक अपने फैंस के दिलों पर राज किया है. लेकिन आज हम आपको ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनमें श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार शानदार अभिनय किया है.
1. तुनाइवन (1969)
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त,1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था. श्रीदेवी ने मात्र 4 साल की उम्र में एक तमिल फिल्म ‘तुनाइवन’ एक बाल कलाकार के तौर पर काम किया था. ये फिल्म 1969 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने भगवान मुरुगन का रोल किया था.
2. आथि पारसक्थी (1971)
इस तमिल फिल्म में भी श्रीदेवी ने भगवान मुरुगन का रोल किया था. इस फिल्म में दिवंगत जयललिता ने देवी पार्वती की रोल किया था.
3. पूमबत्ता (1971)
1971 में श्रीदेवी ने मलयालम फिल्म पूमबाता में काम किया था. जिससे उनके अभिनय को पहचान मिली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ट बाल कलाकार का राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला था.
4. जूली (1975)
श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार एक मात्र हिन्दी फिल्म जूली में काम किया था.
5. मुंदरू मुदिची (1976)
श्रीदेवी ने 1976 तक कई दक्षिणी भारतीय फिल्मों में बतौर बाल कलाकर काम किया. अभिनेत्री के रूप में 1976 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘मुंदरू मुदिची’ में काम किया.
आप लोग मेरा साथ छोड़कर गए…तो जिंदगी, ये हैं श्रीदेवी के 11 सुपरहिट डायलॉग
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की इन 35 तस्वीरों को देखकर आपकी भी आंखों से आंसू छलक उठेंगे
श्रीदेवी के निधन पर भावुक हुए कमल हासन, बोले- उनके साथ बिताए लम्हें याद आ रहे हैं
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…