Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • श्रीलंका की तीसरी महिला पीएम, DU की Ex छात्रा, ये बॉलीवुड स्टार भी थे बैचमेट

श्रीलंका की तीसरी महिला पीएम, DU की Ex छात्रा, ये बॉलीवुड स्टार भी थे बैचमेट

नई दिल्ली: हरिनी अमरसूर्या को श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है. इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला पीएम हैं. वह दो महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार में भी प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. श्रीलंका के 16वें प्रधान मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाली हरिनी अमरसूर्या 54 वर्ष की […]

Advertisement
  • November 19, 2024 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: हरिनी अमरसूर्या को श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है. इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला पीएम हैं. वह दो महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार में भी प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. श्रीलंका के 16वें प्रधान मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाली हरिनी अमरसूर्या 54 वर्ष की हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, वहीं कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी उनके बैचमेट रह चुके हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की Ex छात्रा

अमरसूर्या ने अपनी प्रारंभिक कॉलेज शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से की. उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत में प्रसिद्ध हिंदू कॉलेज में पढ़ाई की. 1991 से 1994 तक उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की. मीडिया से बात करते हुए हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह जानना सम्मान की बात है कि हमारे कॉलेज से पढ़ने वाला एक छात्र श्रीलंका का प्रधानमंत्री बन गया है. हरिनी 1991 से 1994 तक Sociology की छात्रा थीं और हमें उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है. मुझे उम्मीद है कि इस कॉलेज में उनके समय ने उनकी सफलता की राह को आकार देने में भूमिका निभाई है.

ये प्रतिष्ठित लोग भी रह चुके हैं बैचमैट

प्राचार्य ने इस बात पर प्रकाश डाला कि हिंदू कॉलेज में छात्र प्रशासन की एक समृद्ध परंपरा है. हरिनी की अपॉइंटमेंट कॉलेज के गौरवशाली इतिहास में एक है. अमरसूर्या के बैचमेट बॉलीवुड निर्देशक नलिन राजन सिंह ने हिंदू कॉलेज में 90 के दशक की शुरुआत को याद किया. उन्होंने कहा, ‘उनसे जुड़ी यादें बहुत कम हैं. लेकिन मुझे पता है कि वह कॉलेज उत्सवों और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेती थी. यह 90 का दशक था. उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना अद्भुत है. अमरसूर्या फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली के बैचमेट भी रहे हैं, वहीं जाने-माने पत्रकार अर्णव गोस्वामी ने भी हरिणी के साथ पढ़ाई की है.

Also read…

UP बोर्ड ने किया ऐलान, 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से

Advertisement