कल दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति, कई अहम मुद्दों पर होगी वार्ता

नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे 20 जुलाई यानी गुरुवार को दो दिवसीय भारतीय दौरे पर आने वाले हैं. विक्रमसिंघे 20 और 21 जुलाई को भारत में प्रवास करेंगे. कहा जा रहा है कि इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

समुद्री सुरक्षा से जुड़े मामलों पर चर्चा

20 जुलाई को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ऑफिशियल विजिट पर भारत आ रहे हैं. श्रीलंकाई मीडिया की माने तो राष्ट्रपति का ये दौरा काफी अहम होने वाला है. दो दिवसीय दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. खासतौर से भारत और श्रीलंका के बीच समुद्री सुरक्षा से जुड़े मामले में महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी. ऐसे कई प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की जाएगी, जो कि श्रीलंका में भारतीय सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं.

विक्रमसिंघे का पहला आधिकारिक दौरा

बता दें कि पिछले साल पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में सिविल वॉर जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. आक्रोशित श्रीलंका की जनता ने राजपक्षे भाइयों की सरकार को उखाड़ फेंका था. फिर रानिल विक्रमसिंघे ने देश की सत्ता संभाली थी. हालांकि रानिल भी सिर्फ पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का बचा हुआ टेन्योर पूरा करने तक इस पद पर बने रहेंगे, जो कि सितंबर 2024 तक का है. ऐसे में रानिल विक्रमसिंघे पहली बार ऑफिशियल दौरे पर भारत आ रहे हैं.

कई योजनाओं की होगी समीक्षा

गौरतलब है कि भारत ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए श्रीलंका में करोड़ो रुपए के कल्याणकारी योजनाए चला रहा है. ऐसे में इस महत्वपूर्ण दौरे पर पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति इन योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इनमें से कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं.

Tags

inkhabarPM modiRanil WickremesingheSri Lankan Presidentइनखबरपीएम मोदीरानिल विक्रमसिंघेश्रीलंका के राष्ट्रपति
विज्ञापन