नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे 20 जुलाई यानी गुरुवार को दो दिवसीय भारतीय दौरे पर आने वाले हैं. विक्रमसिंघे 20 और 21 जुलाई को भारत में प्रवास करेंगे. कहा जा रहा है कि इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
20 जुलाई को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ऑफिशियल विजिट पर भारत आ रहे हैं. श्रीलंकाई मीडिया की माने तो राष्ट्रपति का ये दौरा काफी अहम होने वाला है. दो दिवसीय दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. खासतौर से भारत और श्रीलंका के बीच समुद्री सुरक्षा से जुड़े मामले में महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी. ऐसे कई प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की जाएगी, जो कि श्रीलंका में भारतीय सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं.
बता दें कि पिछले साल पड़ोसी मुल्क श्रीलंका में सिविल वॉर जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. आक्रोशित श्रीलंका की जनता ने राजपक्षे भाइयों की सरकार को उखाड़ फेंका था. फिर रानिल विक्रमसिंघे ने देश की सत्ता संभाली थी. हालांकि रानिल भी सिर्फ पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का बचा हुआ टेन्योर पूरा करने तक इस पद पर बने रहेंगे, जो कि सितंबर 2024 तक का है. ऐसे में रानिल विक्रमसिंघे पहली बार ऑफिशियल दौरे पर भारत आ रहे हैं.
गौरतलब है कि भारत ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए श्रीलंका में करोड़ो रुपए के कल्याणकारी योजनाए चला रहा है. ऐसे में इस महत्वपूर्ण दौरे पर पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति इन योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इनमें से कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं.
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनकी एक तस्वीर सामने…
उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए टिकट लेने के लिए फैंस के बीच एक अलग ही…