Sri Krishna Telecast on Doordarshan: कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान रविवार 3 मई से दूरदर्शन पर श्रीकष्णा टीवी शो का प्रसारण शुरू किया जा रहा है. इससे पहले रामायण प्रसारित की जा रही थी जिसका आखिरी एपिसोड हाल ही में पूरा हुआ.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लोग घर से बाहर तो नहीं जा सकते लेकिन घर पर टीवी देखकर जरूर अपना मनोरजंन कर सकते हैं. इसी तर्ज पर ही सरकार ने दूरदर्शन पर दर्शकों के लिए रामायण का प्रसारण शुरू किया जिससे वे अपना समय भारतीय संस्कृति को जानने में भी लगा सकें और ज्ञान के साथ मनोरजंन भी हो जाए. बीते शुक्रवार रामायण का आखिरी एपिसोड प्रसारित किया गया. ऐसे में घर बैठे आपका मनोरजंन न रुके, इसलिए रविवार 3 मई से दूरदर्शन पर श्रीकष्णा टीवी शो का प्रसारण शुरू किया जा रहा है.
खास बात है कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित यह शो भी रामायण को टीवी पर लाने वाले रामानंद सागर ने ही बनाया है. श्रीकृष्णा के प्रसारण की खबर दूरदर्शन के साथ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट कर दी है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कल, रविवार 3 मई, से रोज रात 9 बजे देखें – भगवान श्री कृष्ण के महिमा की कथा – “श्री कृष्णा”, केवल डीडी नेशनल चैनल पर! जरूर देखें.
कल, रविवार 3 मई, से रोज रात 9 बजे देखें – भगवान श्री कृष्ण के महिमा की कथा – "श्री कृष्णा", केवल @DDNational चैनल पर! जरूर देखे।@PIB_India @PIBHindi @PMOIndia @DDNewsHindi @BJP4India @BJP4Maharashtra
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 2, 2020
दूरदर्शन की ओर से ट्वीट में कहा गया ”श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव… 3 मई से रोजाना रात 9 बजे देखिए भगवान कृष्ण की लीला और उनके महिमा की कथा हमारी पेशकश धारावाहिक “श्री कृष्णा” सिर्फ डीडी नेशनल पर.
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेव…3 मई से रोजाना रात 9 बजे देखिए भगवान कृष्ण की लीला और उनके महिमा की कथा हमारी पेशकश धारावाहिक “श्री कृष्णा” सिर्फ @DDNational पर।#ShriKrishna pic.twitter.com/QOV9gmYoES
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) May 2, 2020