Sri Aurobindo Ashram Letter In Ayodhya Ram Mandir Babri Case: अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद केस में पांडिचेरी के श्री अरबिंदो आश्रम मध्यस्थता कमिटी को एक पत्र लिखा है. पत्र में अरबिंदो आश्रम की ओर से अरबिंदो आश्रम ने अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में विवादित स्थल से सटी अपनी तीन एकड़ जमीन को राष्ट्रहित में देने को कहा.
नई दिल्ली. अयोध्या राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है लेकिन इस मामले में मध्यस्थता की कोशिशें भी बदस्तूर जारी हैं. अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. पांडिचेरी के श्री अरबिंदो आश्रम मध्यस्थता कमिटी को एक पत्र लिखा है. पत्र में अरबिंदो आश्रम ने अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में विवादित स्थल से सटी अपनी तीन एकड़ जमीन को राष्ट्रहित में देने को कहा है.
आश्रम ट्रस्ट की ओर से मध्यस्थता कमिटी को लिखे पत्र में कहा गया है कि अगर इस विवाद का आपसी समझौते से कोई भी हल निकलता है तो वो अपनी जमीन देने को राजी है. जिससे देश में शांति और सद्भाव बढ़ाने वाली हमारी अध्यमात्मिक शक्ति को और बल मिले. दरसअल केंद्र सरकार ने विवादित स्थल के पास जो 67 एकड़ भूमि अधिगृहीत की है उसमें करीब तीन एकड़ जमीन अरबिंदो आश्रम की भी है. वहां फिलहाल आश्रम ट्रस्ट का एक ध्यान केंद्र और मन्दिरनुमा स्मारक बना है.
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 16 अक्टूबर को अयोध्या केसी की सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके साथ ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सबी पक्षकारों से तीन दिन के भीतर मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर जवाब मांगा. इसके बाद सभी पक्षकारों ने शनिवार को एक-एक करके अपना जवाब कोर्ट में दाखिल किया. अयोध्या केस का फैसला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के 17 नवंबर को रिटायरमेंट से पहले आ जाएगा.
Also Read, ये भी पढ़ें– UP Hindu Leader Kamlesh Tiwari Murder: हिंदू समाज पार्टी के कमलेश तिवारी हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, हत्यारे सीसीटीवी पर कैद, साजिश के तहत भगवा पहनकर आए थे मारने