Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IPL season 15: पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री को नहीं मिला कोई खरीदार, आईपीएल का सपना रहा अधूरा

IPL season 15: पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री को नहीं मिला कोई खरीदार, आईपीएल का सपना रहा अधूरा

IPL season 15  नई दिल्ली.  IPL season 15 आईपीएल सीजन 15 के लिए 12 और 13 फ़रवरी को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस ऑक्शन में देश-विदेश के कुल 600 खिलाडियों उतरे थे, जिसमें से 204 खिलाडियों पर ही बटुवा खोला गया. कुछ खिलाडी तो ऐसे रहे जिन्हें बेस प्राइस से 10 गुना ज़्यादा […]

Advertisement
IPL season 15
  • February 14, 2022 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IPL season 15 

नई दिल्ली.  IPL season 15 आईपीएल सीजन 15 के लिए 12 और 13 फ़रवरी को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस ऑक्शन में देश-विदेश के कुल 600 खिलाडियों उतरे थे, जिसमें से 204 खिलाडियों पर ही बटुवा खोला गया. कुछ खिलाडी तो ऐसे रहे जिन्हें बेस प्राइस से 10 गुना ज़्यादा पैसों पर ख़रीदा गया, तो वहीँ कुछ भी रहे जिन्हें इस सीजन में भी कोई खरीदार नहीं मिला। इसी में से एक है पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी (Manoj Tiwary), हलाकि उन्हें इस ऑक्शन पहले कई उम्मीदें थी कि वे किसी ना किसी फ्रैंचाइजी को पसंद आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनका आईपीएल खेलना का सपना इस बार भी अधूरा रह गया.

बता दें ऑक्शन में उनका बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये रखा था, लेकिन फिर भी उन्‍हें कोई घर नहीं मिला. मनोज तिवारी अपने करियर में अबतक दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्‍स की तरफ से आईपीएल के मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने 2008 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.

ऑक्शन में उनके नाम पर नहीं लगी बोली

आईपीएल सीजन 15 में ऑक्शन के दौरान जहां सभी प्लेयर के लिए लोग खुलकर पैसा बहा रहे थे, तो वहीँ कुछ पर लोगों ने चुप्पी सधी हुई थी. इसी में से एक नाम पूर्व खिलाडी मनोज तिवारी का भी था। मनोज तिवारी ने अपने करियर में 12 वनडे मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 5 विकेट लेकर 287 रन बनाए है. इसके अलावा उन्होंने 3 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेल है.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

Advertisement