नई दिल्ली. इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संसद में दी गई एक स्पीच का स्पूफ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. लोग इससे खूब मजे भी ले रहे हैं. दरअसल इस स्पूफ में सोनू कक्कड़ के एक गाने को केजरीवाल की स्पीच के साथ जोड़ दिया गया है. कमाल की बात ये हैं कि 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को केजरीवाल ने रिट्वीट भी किया है.
इस वीडियो को आप का मेहता नाम के पेज ने ट्वीट किया है. सोनू कक्कड़ वीडियो में गाना गा रही हैं- ‘बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम…’. सोनू की इस लाइन के आगे एडिट किया गया केजरीवाल का भाषण चला दिया जाता है जिसमें वे कह रहे हैं ‘तो कर न, परेशान हो गए हम लोग ढाई साल से, ये भी परेशान हो गए, हम भी परेशान हो गए. करो फिर …’. इस ट्वीट की लोग जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं. वहीं केजरीवाल द्वारा खुद रिट्वीट किए जाने से ये लोगों की नजर में और भी आ गया है और वायरल हो गया है.
बता दें कि पार्टी के दो बड़े नेता और अरविंद केजरीवाल ने पुराने साथी आशुतोष और आशीष खेतान ने ‘आप’ से इस्तीफा दे दिया है. दोनोंने पार्टी पर जाति की राजनीति का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि केजरीवाल को लेकर पहले भी कई मीम और स्पूफ आते रहे हैं जिसपर उनके समर्थकों और विरोधियों दोनों ने ही प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…