नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में बड़ी फूट सामने आई है. यह फूट आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई है. दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) ने कांग्रेस से मांग की थी कि उसे यूपी के बाहर हरियाणा और महाराष्ट्र में भी गठबंधन के तहत सीटें मिलनी चाहिए. लेकिन कांग्रेस ने उसकी मांग को खारिज कर दिया. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) की ऐसी ही मांग कांग्रेस ने मान ली है.
कांग्रेस पार्टी हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को कुछ सीटें देने पर विचार कर रही है. इसे लेकर कांग्रेस और AAP के बीच बातचीत शुरू होने वाली है. कांग्रेस ने गठबंधन के लिए एक मिनी कमेटी बनाई है, जिसमें दीपक बाबरिया और दीपेंद्र हुड्डा शामिल हैं. इसके अलावा कांग्रेस-AAP गठबंधन के लिए राघव चड्ढा और केसी वेणुगोपाल बैठक करने वाले हैं.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ऐसी ही मांग को खारिज कर दिया. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी हरियाणा की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस ने साफ तौर पर मना कर दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सपा को एक भी सीट नहीं दी जाएगी.
हरियाणा की पानीपत ग्रामीण सीट पर इस बार कांग्रेस खोल सकती है अपना खाता
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…