नई दिल्ली. Split in farmer organizations on Delhi March-सिंघू सीमा पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की बैठक के दौरान दिल्ली जाने के फैसले को लेकर फूट पड़ गई है. इस दौरान भारतीय किसान संघ (चादुनी गुट) के कार्यकर्ताओं ने बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के सामने नारेबाजी की.
तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली सीमा पर किसानों का आंदोलन 26 नवंबर को एक साल पूरा कर रहा है. सरकार और किसान संगठनों के बीच लंबे समय से बातचीत ठप है। ऐसे में आंदोलन की अगली रूपरेखा तैयार करने के लिए संयुक्त मोर्चा सिंघू सीमा पर जमा हो गया. बैठक के दौरान किसान संगठनों में फूट की बात सामने आई। बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चादुनी समेत तमाम बड़े किसान नेता पहुंचे. किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर से आंदोलन में किसानों की संख्या बढ़ाई जाएगी. वहीं 29 नवंबर से 500-500 किसानों का जत्था टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से संसद तक यात्रा करेगा.
उधर, भारतीय किसान संघ (चधुनी गुट) 26 नवंबर को दिल्ली तक मार्च निकालने पर अड़ा रहा। भाकियू (चधुनी गुट) के किसान एसकेएम की बैठक के बाहर हूटिंग करते रहे। उन्होंने गुरनाम चादुनी को अपना नेता नामित कर संयुक्त मोर्चे के खिलाफ नारेबाजी की।
बैठक से नाराज चाधुनी चली गई
आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने सिंघू सीमा पर बैठक की. इस बैठक में किसान संगठनों के बीच दरार साफ देखी जा सकती है. किसान नेता गुरनाम सिंह चादुनी गुस्से में सभा छोड़कर चले गए। उन्होंने मीडिया से बात तक नहीं की। कई घंटे चली बैठक शाम छह बजे खत्म हुई।
नारेबाजी के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने माहौल को काबू करने की कोशिश की. टिकैत का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर हर कोई ऐसा व्यवहार करेगा तो संगठन ऐसा होगा। इसके बाद किसान नेताओं ने मीडिया के कैमरे बंद करवा दिए। नारे लगाते हुए किसानों ने कहा कि हरियाणा का नेतृत्व हरियाणा के किसान करेंगे। बाहरी नेता को यहां चौधरी नहीं करना चाहिए। हरियाणा के किसान संगठनों ने दिल्ली जाने का फैसला किया है। संयुक्त किसान मोर्चा चाहे जो भी फैसला ले लेकिन 26 नवंबर को हरियाणा के किसान दिल्ली की ओर मार्च करेंगे.
रोहतक के मकरौली टोल पर 7 नवंबर को हरियाणा के किसान संगठनों की बैठक हुई थी. 8 नवंबर को पंजाब में 32 जत्थेबंदियों की बैठक हुई. 9 नवंबर को सिंघू सीमा पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में अब हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के किसान संगठनों के नेताओं ने अपने संगठन का प्रतिनिधित्व किया.
उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2020 को हरियाणा और पंजाब के हजारों किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली सीमा पर पहुंचे थे. रामलीला मैदान में किसानों को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देना पड़ा। लेकिन दिल्ली पुलिस ने सोनीपत में कुंडली सिंघू बॉर्डर, झज्जर में टिकरी बॉर्डर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोका. इसके बाद किसान संगठनों ने फैसला किया कि वे दिल्ली की सीमाओं पर ही विरोध प्रदर्शन करेंगे, तब से किसान संगठन लगातार मोर्चे पर खड़े हैं.
सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में साफतौर पर इस बारे में…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…