दिल्ली मार्च को लेकर किसान संगठनों में फूट : 26 नवंबर को संसद कूच करने पर अड़े चढ़ूनी गुट ने टिकैत के सामने की हूटिंग

नई दिल्ली. Split in farmer organizations on Delhi March-सिंघू सीमा पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की बैठक के दौरान दिल्ली जाने के फैसले को लेकर फूट पड़ गई है. इस दौरान भारतीय  किसान संघ (चादुनी गुट) के कार्यकर्ताओं ने बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के सामने नारेबाजी की. किसानों का आंदोलन 26 नवंबर को […]

Advertisement
दिल्ली मार्च को लेकर किसान संगठनों में फूट : 26 नवंबर को संसद कूच करने पर अड़े चढ़ूनी गुट ने टिकैत के सामने की हूटिंग

Aanchal Pandey

  • November 10, 2021 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. Split in farmer organizations on Delhi March-सिंघू सीमा पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की बैठक के दौरान दिल्ली जाने के फैसले को लेकर फूट पड़ गई है. इस दौरान भारतीय  किसान संघ (चादुनी गुट) के कार्यकर्ताओं ने बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के सामने नारेबाजी की.

किसानों का आंदोलन 26 नवंबर को एक साल पूरा कर रहा

तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली सीमा पर किसानों का आंदोलन 26 नवंबर को एक साल पूरा कर रहा है. सरकार और किसान संगठनों के बीच लंबे समय से बातचीत ठप है। ऐसे में आंदोलन की अगली रूपरेखा तैयार करने के लिए संयुक्त मोर्चा सिंघू सीमा पर जमा हो गया. बैठक के दौरान किसान संगठनों में फूट की बात सामने आई। बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चादुनी समेत तमाम बड़े किसान नेता पहुंचे. किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर से आंदोलन में किसानों की संख्या बढ़ाई जाएगी. वहीं 29 नवंबर से 500-500 किसानों का जत्था टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से संसद तक यात्रा करेगा.

एसकेएम की बैठक के बाहर नारेबाजी करते चाधुनी गुट के लोग.

उधर, भारतीय किसान संघ (चधुनी गुट) 26 नवंबर को दिल्ली तक मार्च निकालने पर अड़ा रहा। भाकियू (चधुनी गुट) के किसान एसकेएम की बैठक के बाहर हूटिंग करते रहे। उन्होंने गुरनाम चादुनी को अपना नेता नामित कर संयुक्त मोर्चे के खिलाफ नारेबाजी की।

बैठक से नाराज चाधुनी चली गई

आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने सिंघू सीमा पर बैठक की. इस बैठक में किसान संगठनों के बीच दरार साफ देखी जा सकती है. किसान नेता गुरनाम सिंह चादुनी गुस्से में सभा छोड़कर चले गए। उन्होंने मीडिया से बात तक नहीं की। कई घंटे चली बैठक शाम छह बजे खत्म हुई।

टिकैत ने की माहौल संभालने की कोशिश

नारेबाजी के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने माहौल को काबू करने की कोशिश की. टिकैत का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर हर कोई ऐसा व्यवहार करेगा तो संगठन ऐसा होगा। इसके बाद किसान नेताओं ने मीडिया के कैमरे बंद करवा दिए। नारे लगाते हुए किसानों ने कहा कि हरियाणा का नेतृत्व हरियाणा के किसान करेंगे। बाहरी नेता को यहां चौधरी नहीं करना चाहिए। हरियाणा के किसान संगठनों ने दिल्ली जाने का फैसला किया है। संयुक्त किसान मोर्चा चाहे जो भी फैसला ले लेकिन 26 नवंबर को हरियाणा के किसान दिल्ली की ओर मार्च करेंगे.

7 नवंबर को रोहतक में किसानों की बैठक

रोहतक के मकरौली टोल पर 7 नवंबर को हरियाणा के किसान संगठनों की बैठक हुई थी. 8 नवंबर को पंजाब में 32 जत्थेबंदियों की बैठक हुई. 9 नवंबर को सिंघू सीमा पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में अब हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के किसान संगठनों के नेताओं ने अपने संगठन का प्रतिनिधित्व किया.

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2020 को हरियाणा और पंजाब के हजारों किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली सीमा पर पहुंचे थे. रामलीला मैदान में किसानों को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देना पड़ा। लेकिन दिल्ली पुलिस ने सोनीपत में कुंडली सिंघू बॉर्डर, झज्जर में टिकरी बॉर्डर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोका. इसके बाद किसान संगठनों ने फैसला किया कि वे दिल्ली की सीमाओं पर ही विरोध प्रदर्शन करेंगे, तब से किसान संगठन लगातार मोर्चे पर खड़े हैं.

उत्तर प्रदेश के युवक की हिरासत में मौत, पुलिस का दावा, उसने 2 फुट ऊंचे पाइप से फंदा लगा लिया

Aryan Khan case: सैम डिसूजा को है अपनी जान का डर, उनके वकील का कहना है कि SIT को करेंगे सहयोग

Delhi Pollution ‘एंटी ओपन बर्निंग’ की तैयारी

Tags

Advertisement