Maha Shivratri 2022 नई दिल्ली, Maha Shivratri 2022 देशभर में आज 1 मार्च यानि मंगलवार को महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. लोग सुबह-सुबह अपने घरों से मंदिर के लिए निकलकर भगवान शिव के दर्शन के लिए लम्बी कतारों में खड़े है. आज के दिन लोग शिवजी को प्रसन्न […]
नई दिल्ली, Maha Shivratri 2022 देशभर में आज 1 मार्च यानि मंगलवार को महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. लोग सुबह-सुबह अपने घरों से मंदिर के लिए निकलकर भगवान शिव के दर्शन के लिए लम्बी कतारों में खड़े है. आज के दिन लोग शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कथा व पाठ का आयोजन करते है. भगवान शिव को आज पूजा के दौरान बेल पत्र, जल, धतूरा आदि अर्पित किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि आज के दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. सभी लोग आज व्रत रखकर भगवान शिव से अपनी मनोकामना को पूरा होने के लिए आशीर्वाद मांगते है, कई लोग आज दिन भर भगवान शिव के मंत्रो का जाप करते है. आइए जानते है भगवन शिव से आशीर्वाद लेने के लिए आपको कौन से मंत्रो का जाप करना चाहिए।
ॐ नमः शिवाय
इस मंत्र का जाप नेगेटिव एनर्जी और भय को दूर करने के लिए किया जाता है. इस शब्द का उचार करने से शुद्ध कंपन पैदा होती है, जो शरीर के कई हिस्सों एक लिए लाभदायक है. ऐसा माना जाता है कि अगर आप इस मंत्र का दिन में 108 बार जाप करते हैं तो आप अपनी आत्मा को सभी पापों से मुक्त कर सकते हैं. ये मंत्र आपको शांत रहने में भी मदद करता है.
इस मंत्र का जाप भगवान शिव से आशीर्वाद लेने के लिए किया जाता है. भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए आपको इसका पाठ करना चाहिए. ये मंत्र आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करने में मदद करता है.
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात।
जब किसी को एकाग्र होने में कठिनाई होती है, तो वह एकाग्रता और ध्यान बढ़ाने के लिए इस मंत्र का जाप कर सकता है.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||
लंबी उम्र बढ़ाने के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है. असमय मृत्यु को रोकने के लिए भी इसे एक उपाय माना जाता है. ये मंत्र मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है. इसका मतलब ये भी है कि आप भगवान शिव से आपको मोह और मृत्यु से मुक्त करने के लिए कह रहे हैं.
कर्पूरगौरं करुणावतारं
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्। सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि।।
स्वास्थ्य, धन और समृद्धि के लिए भगवान शिव के इस मंत्र का जाप किया जाता है.
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
ये मंत्र हमारे जीवन से दरिद्रता को दूर करता है.