Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाबा रामदेव के पतंजलि से टकराने को तैयार श्री श्री रविशंकर की श्री श्री तत्व कंपनी

बाबा रामदेव के पतंजलि से टकराने को तैयार श्री श्री रविशंकर की श्री श्री तत्व कंपनी

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के प्रोडेक्ट्स को टक्कर देने के लिए अब आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी अपनी कंपनी श्री श्री तत्व के प्रोडेक्ट्स बाजार में उतारने को तैयार हैं. श्री श्री तत्व भी पतंजलि की तरह होम केयर, स्वास्थ्य संबंधी आदि प्रोडेक्ट्स मार्केट में लाएगी. रविशंकर की कंपनी पहले ही 33 देशों में परिचालन कर रही है.

Advertisement
baba ramdev
  • January 18, 2018 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः बाबा रामदेव की पतंजलि के बाद अब आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की कंपनी श्री श्री तत्व के प्रोडेक्ट्स भी मार्केट में आने को तैयार हैं. देश में पतंजलि स्टोर के बाद अब श्री श्री रविशंकर का उपभोक्ता सामान एवं वेलनेस ब्रांड श्री श्री तत्व भी 2018 के अंत तक 1,000 खुदरा स्टोर खोलेगा. कंपनी के एक वरिष्ठ कार्यकारी ने बताया कि दिसंबर तक हमारा 500 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है.

एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) ब्रांड के प्रबंध निदेशक अश्विनी वर्चस्वी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि प्रस्तावित स्टोर फ्रेंचाइजी मॉडल में फ्रेंचाइज इंडिया के साथ भागीदारी में खोले जाएंगे. उन्होंने बताया कि हमने फ्रेंचाइज इंडिया के साथ करार किया है. इंडिया फूड फोरम के मौके पर पहुंचे अश्विनी वर्चस्वी ने बताया कि हम अगले एक साल में 1,000 स्टोर जोड़ेंगे. जिससे हमारा लक्ष्य 500 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है.

उन्होंने बताया कि कंपनी के तीन प्रकार के स्टोर होंगे, श्री श्री तत्व मार्ट, श्री श्री तत्व वेलनेस और श्री श्री तत्व होम एंड हेल्थ. पहले फॉर्मेट श्री श्री तत्व मार्केट में पैकेटबंद खाद्य, पर्सनल और होम केयर उत्पाद बेचे जाएंगे. वहीं श्री श्री तत्व वेलनेस, स्वास्थ्य एवं वेलनेस पर आधारित होंगे. जबकि तीसरे फॉर्मेट के तहत श्री श्री तत्व होम एंड हेल्थ से जुड़ी वस्तुओं की बिक्री की जाएगी. इसके अलावा इन स्टोरों में आयुर्वेदिक चिकित्सक भी होंगे. उन्होंने बताया कि कंपनी फिलहाल 33 देशों में परिचालन कर रही है. यह अपनी वेबसाइट के जरिये ही उत्पाद बेचती है.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के रिटेल यानी खुदरा में 100% FDI के विरोध में बाबा रामदेव, अन्ना हजारे के आंदोलन का बन सकते हैं हिस्सा

ऑनलाइन भी मिलेंगे रामदेव की पतंजलि के प्रोडक्ट, कहा- ई-कॉमर्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का मकसद

 

 

 

Tags

Advertisement