SpiceJet Cancelled Flights Boeing 737 MAX: इथोपियन एयरलाइंस के हादसे के बाद बोइंग 737 मैक्स विमानों पर बुधवार शाम चार बजे तक भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके चलते एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने अपने सभी 12 विमानों को ग्राउंडिड कर दिया है, साथ ही 14 उड़ाने रद्द कर दी हैं.
नई दिल्ली. इथोपियन एयरलाइंस के विमान हादसे के मद्देनजर भारत समेत दुनियाभर के 16 देशों में बोइंग 737 मैक्स विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत में एयरलाइंस कंपनी स्पाइस जेट के पास 12 और जेट एयरवेज के पास 5 बोइंग 737 मैक्स विमान हैं. भारत सरकार के आदेश के बाद स्पाइस जेट ने अपने 12 विमान ग्राउंडिड करते हुए मंगलवार को 14 उड़ाने रद्द कर दी हैं, जिसकी भरपाई बुधवार को अधिक उड़ानों से की जाएगी.
दूसरी ओर आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के पास मौजूद पांचों विमान पहले से ही नहीं उड़ान नहीं भर रहे हैं, क्योंकि एयरलाइंस ने जिस कंपनी से इन विमानों को किराए पर लिए हैं, उसका पिछला भुगतान नहीं किया है.
— SpiceJet (@flyspicejet) March 13, 2019
— SpiceJet (@flyspicejet) March 13, 2019
#TravelUpdate: Due to Airspace restrictions en route, our DEL (Delhi) – KBL (Kabul) – DEL (Delhi) flights till 14th March'19 stands cancelled. Passengers are requested to get in touch with our 24*7 Customer Care Help-desk at +91-9871803333 or +91-9654003333 for any assistance.
— SpiceJet (@flyspicejet) March 13, 2019
स्पाइस जेट कंपनी के अनुसार, उनके पास 76 विमान हैं जिनमें 64 विमान ऑपरेशन में है. उड़ाने रद्द करने से जिन लोगों की फ्लाइट कैंसिल हुई हैं, उन्हें दूसरी फ्लाइट्स में एडजस्ट किया गया है, वहीं बचे हुए लोगों के टिकट का पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.
मंगलवार को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक उच्च अधिकारी ने घोषणा करते हुए कहा था कि भारत में बुधवार शाम 4 बजे कर सभी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन रोक दिया जाएगा.
हाल ही में इथोपियन एअरलाइंस के बोइंग 737 मैक्स 8 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर भारत सरकार ने यह फैसला किया है. इथोपियन एअरलाइंस विमान हादसे में चार भारतीय लोगों के समेत 157 लोगों की मौत हो गई थी.
बता दें कि रविवार को इथोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 157 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 4 भारतीय लोगों की भी जान गई. पिछले 5 महीनों में होने वाली यह दूसरी दुर्घटना थी.