SPG Chief Ajit Doval: सबसे ताकतवर नौकरशाह बने अजीत डोभाल, स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप (SPG) में ली कैबिनेट सेक्रेटरी की जगह

SPG Chief Ajit Doval: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप (SPG) का हेड बना दिया गया है. इसके साथ ही वे देश के सबसे ताकतवर नौकरशाह बन चुके हैं. इस ग्रुप की अध्यक्षता इससे पहले कैबिनेट सचिव किया करते थे

Advertisement
SPG Chief Ajit Doval: सबसे ताकतवर नौकरशाह बने अजीत डोभाल, स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप (SPG) में ली कैबिनेट सेक्रेटरी की जगह

Aanchal Pandey

  • October 9, 2018 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत सरकार ने स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप का पुनर्गठन करने का फैसला किया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप (SPG) का हेड बना दिया गया है. इस ग्रुप की अध्यक्षता इससे पहले कैबिनेट सचिव किया करते थे, वे सरकार में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह होते हैं. अब ये जिम्मेदारी हाथ में लेते ही डोभाल भारत सरकार के सबसे ताकतवर नौकरशाह बन गए हैं. बता दें कि 1999 में गठित स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप इंटर मिनिस्ट्री कॉर्डिनेशन के लिए और नेशनल सेक्योरिटी स्ट्रेटजीज बनाने के दौरान सुझावों को शामिल करने के लिए सबसे खास मैकेनिज़्म होता है.

स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप में अब तक कुल 16 सदस्य होते थे लेकिन अब 18 होंगे क्योंकि कैबिनेट सेक्रटरी और नीति आयोग के वाइस चैयरमैन को भी इसमें शामिल कर लिया गया है. बता दें कि इस ग्रुप के अन्य सदस्यों में नेवी अध्यक्ष, वायु सेना के अध्यक्ष, आरबीआई के गवर्नर, थल सेना के अध्यक्ष, वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, एटोमिक एनर्जी, रेवेन्यू, डिफेंस प्रोडक्शन, सेक्रटरीज ऑफ नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल सेक्रट्रिएट, स्पेस डिपार्टमेंट, रक्षा मंत्री के साइंटफिक अडवाइजर, इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ और कैबिनेट सैक्रट्रिएट के सेक्रटरी शामिल हैं.

स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप के पुनर्गठन के बाद से सरकार ने NSA के नेतृत्व में एक नए थिंक टैंक ‘डिफेंस प्लानिंग कमिटी’ की भी घोषणा कर दी है जो कि नैशनल मिलिट्री और सिक्यॉरिटी स्ट्रैटिजी और विदेशों से होने वाले रक्षा सौदों को लेकर रणनीति तैयार करने का काम करेगा.

Surgical Strikes Video: सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब, सामने आया आतंकियों को ठिकाने लगाने का वीडियो

फिल्म उड़ी में एनएसए अजीत डोभाल का किरदार निभाएंगे परेश रावल, सामने आया फर्स्ट लुक

 

 

Tags

Advertisement