September 8, 2024
  • होम
  • माता-पिता, सास-ससुर के साथ वक्त बिताएं…. असम में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी स्पेशल छुट्टी

माता-पिता, सास-ससुर के साथ वक्त बिताएं…. असम में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी स्पेशल छुट्टी

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 11, 2024, 9:57 pm IST

गुवाहाटी: असम की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष छुट्टी का ऐलान किया है. दो दिन की इस स्पेशल केजुअल लीव में कर्मचारी अपने माता-पिता, सास-ससुर के साथ समय बिता सकेंगें. असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

मनोरंजन के लिए नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, कर्मचारी विशेष छुट्टियों का इस्तेमाल अपने निजी मनोरंजन के लिए नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही जिन कर्मचारियों के माता-पिता या सास-ससुर नहीं हैं, वे इस विशेष छुट्टी का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

CM कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी

असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, सीएम हिमंता बिस्व सरमा के नेतृत्व में असम सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को अपने माता-पिता या सास-ससुर के साथ समय बिताने के लिए 6 और 8 नवंबर, 2024 को विशेष आकस्मिक अवकाश की घोषणा की है.

बता दें कि मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने 2021 में सीएम बनने के बाद दिए अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में सरकारी कर्मचारियों को स्पेशल छुट्टी देने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Elections2024: असम में कितना काम करेगा मोदी फैक्टर? देखें ताजा सर्वे

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन