नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक मामलों के स्पीडी ट्रायल को लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक मामलों के स्पीडी ट्रायल को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप अपना काम ठीक से नहीं करते और फिर न्याय में देरी के लिए न्यायालय की आलोचना करते हैं.
सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुईं ASG अमन लेखी से जस्टिस मदन बी लोकुर ने कहा कि न्याय में देरी के लिए अदालत की आलोचना करने वाला यह मामला हैरत भरा है क्योंकि आप खुद सही से काम नहीं करते. जस्टिस मदन बी लोकुर ने कहा कि आप अपने लोगों को कहें कि वे अदालत की आलोचना करना बंद करें क्योंकि सरकार ही खुद काम सही से नहीं कर रही है.
बता दें कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि न्यायपालिका को लक्ष्मणरेखा पार नहीं करनी चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने सीजेआई रंजन गोगोई की मौजूदगी में कहा था कि न्यायपालिक तय कर ले कि शासन से जुड़े मुद्दों पर वह हद में रहे. इसके साथ ही न्यायपालिका को अपने अधिकार क्षेत्र के बारे में पता होना चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा था कि संविधान के जितने भी अंग हैं उन्हें लक्ष्मणरेखा के अंदर काम करने की जरूरत है.
रविशंकर प्रसाद ने न्यायालय में नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय लेवल पर प्रवेश परीक्षा कराए जाने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में और प्रतिभाशाली लोगों को शामिल करने के लिए राष्ट्रीय लेवल पर परीक्षा कराई जानी चाहिए.
PM Modi mann ki baat 50th Episode: मन की बात की हाफ सेंचुरी, जानिए पीएम नरेंद्र मोदी के 50वें कार्यक्रम की अहम बातें
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…