नई दिल्ली : सावन महीने में श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. सावन के महीने में ख़ास ये ट्रैन चलाई जाएगी जो देवघर में स्थित बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी. कावड़ यात्रियों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए ये ट्रेन चलाई जाएगी.
तीज-त्योहार पर देश भर के कई हिस्सों से भक्तजन और श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने पहुंचते हैं. इसमें भारतीय रेलवे अहम भूमिका निभाती है. जहां सावन का महीना शुरू होते ही सरकार और ट्रेनों में भक्तजनों की भीड़ भी उमड़ गई है. इस महीने में झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अब भारतीय रेलवे ने श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस महीने में अधिक लोगों के यात्रा करने से तुरंत ट्रेन की सीट फुल हो जाती थी जिस कारण हर किसी को सीट टिकट नहीं मिल रही है.
अब भारतीय रेलवे ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है. जिससे अब सावन महीने में भी ज्यादा से ज्यादा लोग दर्शन कर सकें. बैजनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे अब स्पेशल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन में चला रहा है. श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोकामा-किउल-सुल्तानगंज-भागलपुर के रास्ते दानापुर और साहिबगंज के बीच एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक) 03236/03235 ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
गाड़ी नंबर 03236 दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक हर रविवार यानी कि 17, 24, 31 जुलाई एवं 07 तथा 14 अगस्त चलेगी. यह ट्रेन 2022 को दानापुर से 04.52 बजे खुलकर 13.20 बजे साहिबगंज पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03235 साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 17 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक प्रत्येक रविवार यानी कि 17, 24, 31 जुलाई एवं 07 तथा 14 अगस्त, 2022 को साहिबगंज से दोहपर ढाई बजे खुलकर 23.45 बजे दानापुर तक पहुंचेगी.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…