नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होने जा रहा है। राज्य सरकार की आबकारी नीति को लेकर मचे घमासान के बीच इस विशेष सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार है। सदन में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के विधायकों के बीच सदन में तीखी सियासी नोंकझोंक भी देखने को मिल सकती है।
दिल्ली विधानसभा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विशेष सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा सत्र को संबोधित करेंगे।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बदरपुर विधानसभा से विधायक रामवीर सिंद बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने आप पर विधानसभा को राजनीति का अखाड़ा बनाने का आरोप लगाया है। बिधूड़ी ने कहा है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाकर लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनो सियासी घमासान मचा हुआ है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगा रही है। आप के नेताओं के कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके विधायको को 20-20 करोड़ में खरीदने की कोशिश की है। वहीं, इसपर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल सरकार हर रोज ध्यान भटकाने के लिए नई नई फिल्मी स्क्रिप्ट सुना रही है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आबकारी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल मुद्दे भटकाने के लिए रोजाना नए-नए ड्रामे कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि आबकारी नीति में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खूब भ्रष्टाचार किया है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…