Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर स्पेशल सेल: नमो एेप पर बिक रही नमो अगेन टी-शर्ट्स, नोटबुक और मग

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन से उनके पर्सनल एप नमो पर एक सेल शुरु की गई है जिसमें मोदी समर्थक स्लोगन वाली टी-शर्ट, टोपी, नोटबुक और मग बिक रहे हैं. ये सेल खास युवा मोदी समर्थकों के लिए है. इन टी-शर्ट्स और अन्य उत्पादों पर नमो अगेन और नमो नम: जैसे स्लोगन लिखे हैं.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर स्पेशल सेल: नमो एेप पर बिक रही नमो अगेन टी-शर्ट्स, नोटबुक और मग
  • September 18, 2018 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता में लाने के लिए उनके समर्थकों ने भी जान लगा दी है. बीते 17 सितंबर को पीएम मोदी का 68वां जन्मदिन था जिसपर ये सेल शुरु की गई. तभी से प्रधानमंत्री मोदी की अपनी मोबाइल एप्लीकेशन नमो एप पर नमो मर्चेंडाइज भी उपलब्ध कराया जाने लगा है. जहां टी-शर्ट, टोपी, नोटबुक और पेन जैसी चीजें बेची जा रही हैं. इनपर नमो अगेन, नमो नाम और इंडिया मोदीफाइड जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं. इसके अलावा इन्हीं स्लोगन्स वाले स्टीकर, मैग्नेट, मग जैसी चीजें भी एप पर उपलब्ध हैं. दाम की बात करें तो टी-शर्ट 199 से 299 रुपये में, नोटबुक 99 रुपये में और मग 150 रुपये में उपलब्ध हैं.  

उम्मीद की जा रही है कि युवा के साथ साथ अन्य मोदी समर्थक भी इसको जरूर पसंद करेंगे. एप की चीजें बेचे जाने का काम का तरीका ई-कॉमर्स कंपनियों के समान ही है. बता दें कि इस एप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से जुड़ने और अलग-अलग मुद्दों पर बात करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसे कुल 50 लाख लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.6 है.  इस एप के जरिए पीएम मोदी किसानों और आम जनता से भी जुड़ते रहे हैं.

भगोड़े विजय माल्या और अरुण जेटली की मुलाकात पर भाजपा, कांग्रेस, आप और विपक्ष के झगड़े की 10 बड़ी बातें

दाऊदी बोहरा मुस्लिमों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी तो NCP नेता माजिद मेनन के बिगड़े बोल, कहा- धोबी के कुत्ते वाली बात हो गई

Tags

Advertisement