Special OJEE 2019: स्पेशल ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम(OJEE) 2019 के लिए एप्लिकेशन की प्रक्रिया रविवार से शुरु हो रही है. जो छात्र इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं वह ओजेईई की आधिकारिक वेबसाइट www.odishajee.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. छात्र 25 और 27 जुलाई के बीच कॉलेजों का चयन और रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2019 है.
Special OJEE 2019: स्पेशल ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम(OJEE) 2019 के लिए एप्लिकेशन की प्रक्रिया रविवार से शुरु हो रही है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2019 है. बीटेक, एमबीए, एमसीओ और एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए स्पेशल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम(OJEE) 2019 का आयोजन 21 जुलाई को होगा. जो छात्र इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं वह ओजेईई की आधिकारिक वेबसाइट www.odishajee.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग कॉलेजों की सीटें भरने के लिए स्पेशल ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है. छात्र स्पेशल ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए 30 और 10 जुलाई के बीच कभी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. छात्र 15 जुलाई को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा 21 जुलाई को 10 बजे से लेकर 11 बजे तक होगी. रिजल्ट 25 जुलाई को जारी होगा. दरअसल कुछ दिन पहले हुई ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2019 की काउंसलिंग में राज्य के कई इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों की सीटें खाली रह गईं थी.
ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के चेयरमैन एस के चंद ने कहा छात्र 25 और 27 जुलाई के बीच कॉलेजों का चयन और रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 30 जुलाई को जारी होगी और आखिरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 3 अगस्त को जारी होगी. वहीं जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेंस 2019 में कोई रैंक हासिल की है वह बीटेक, एमबीए, एमसीए कोर्सेज में लैटरल एंट्री ले सकेंगे. जेईई मेंस 2019 एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का ओजेईई में भाग लेना जरूरी नहीं है.
ओजेईई के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कालेजों की तरफ से छात्रों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद छात्रों को नए कॉलेज में एडमिशन मिलेगा. छात्रों को सलाह है कि काउंसलिंग के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम(OJEE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.