September 27, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गूगल के 26वें जन्मदिन पर दिल्ली पुलिस का खास तोहफा, Road Safety को लेकर बड़ा प्लान, जानें सब-कुछ
गूगल के 26वें जन्मदिन पर दिल्ली पुलिस का खास तोहफा, Road Safety को लेकर बड़ा प्लान, जानें सब-कुछ

गूगल के 26वें जन्मदिन पर दिल्ली पुलिस का खास तोहफा, Road Safety को लेकर बड़ा प्लान, जानें सब-कुछ

नई दिल्ली: गूगल इस महीने अपना जन्मदिन मना रहा है. 4 सितंबर को यह कंपनी 26 साल की हो गई. वहीं दिल्ली पुलिस नागरिकों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए कई तरह की कोशिश करती हैं. इसके लिए वो सोशल मीडिया का भी सहायता लेते हैं, वहीं गूगल के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें सर्च बार के जरिए गूगल से पूछा गया कि लोग अक्सर गाड़ी चलाते समय लापरवाही क्यों बरतते हैं.

वहीं पुलिस विभाग ने पोस्ट में लिखा कि हे गूगल, आप 26 साल के हैं, लेकिन क्या आप यह जवाब दे सकते कि कम विजिबिलिटी में लोग क्यों हेडलाइट बंद रखते हैं? अगला सवाल है कि लोग गाड़ी चलाते समय टेक्स्ट क्यों करते हैं? लोग कार के डैशबोर्ड पर क्यों पैर रखते हैं? लोग मोड़ पर ओवरटेक क्यों करते हैं? लोग मिरर में अपना चेहरा क्यों देखते हैं? पोस्ट के अंत में लिखा है कि प्रिय रोड यूजर्स, अपने जीवन को कठिन मत बनाइए. यातायात नियमों का पालन करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DelhiPolice (@delhi.police_official)

लोगों ने कहा-माइंड ब्लोइंग

इस पोस्ट के बाद अब तक 20 हजार से अधिक लोग देख चुके है, जबकि लोगों ने इस पर जमकर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे दिल्ली पुलिस की तरफ से किए गए अद्भुत मीम्स बहुत पसंद हैं. वे माइंड ब्लोइंग होते हैं.

Also Read- VIDEO: हम लोग भी मजा ले सकते हैं, बिहारी पत्रकार ने जलपरी को किया Kiss, हैरान रह गए लोग

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन