स्पीकर चुनाव: राजनाथ ने खड़गे, स्टालिन सबको फोन किया, राहुल बोले- समर्थन कर देता लेकिन…

नई दिल्ली: भारत के राजनीतिक इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लोकसभा अध्यक्ष को लेकर सहमति नहीं बन पाई. इस बीच विपक्ष ने एनडीए के स्पीकर उम्मीदवार ओम बिड़ला के खिलाफ कांग्रेस के के. सुरेश को खड़ा कर दिया है. दोनों […]

Advertisement
स्पीकर चुनाव: राजनाथ ने खड़गे, स्टालिन सबको फोन किया, राहुल बोले- समर्थन कर देता लेकिन…

Vaibhav Mishra

  • June 25, 2024 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: भारत के राजनीतिक इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लोकसभा अध्यक्ष को लेकर सहमति नहीं बन पाई. इस बीच विपक्ष ने एनडीए के स्पीकर उम्मीदवार ओम बिड़ला के खिलाफ कांग्रेस के के. सुरेश को खड़ा कर दिया है. दोनों पक्ष के उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

राजनाथ ने कई विपक्षी नेताओं को किया फोन

बताया जा रहा है कि स्पीकर पद पर आम सहमति बनाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई बड़े विपक्षी नेताओं से बात की. उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात की. हालांकि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इसे लेकर सहमति नहीं बन पाई.

राहुल गांधी बोले- समर्थन दे देता अगर…

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम सरकार के स्पीकर चुनाव में अपना समर्थन दे देते अगर हमें डिप्टी स्पीकर का पद मिला होता तो. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी का बात का समर्थन करते हुए कहा कि विपक्ष को स्पीकर का पद मिलना चाहिए.

बिड़ला के नाम पर सहमत क्यों नहीं हुआ विपक्ष

जानकारी के मुताबिक विपक्षी दल एनडीए उम्मीदवार ओम बिड़ला के नाम पर सहमत हो गए थे, लेकिन उनकी मांग थी कि उन्हें डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा कि अगर विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलता है तो हम सरकार का समर्थन करेंगे. हालांकि, एनडीए की ओर से विपक्ष का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया. जिसके बाद अब 26 जून को स्पीकर पद के लिए पहली बार चुनाव होगा.

यह भी पढ़ें-

लोकसभा स्पीकर के लिए पहली बार होगा चुनाव, ओम बिड़ला के खिलाफ कांग्रेस के सुरेश उम्मीदवार

Advertisement