लखनऊ: लोकसभा चुनाव में लगे करारे झटके बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्यमंत्री योगी ने 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. मालूम हो कि आम चुनाव में बीजेपी, आरएलडी और सपा के 10 विधायकों ने जीत हासिल की थी. मिल्कीपुर, करहल, गाजियाबाद, कुंदरकी, सीसामऊ, मंझवा, फूलपुर, खैर, कटेहरी और मीरापुर विधानसभा सीटों के विधायक अब लोकसभा सांसद बन चुके हैं.
बता दें कि यूपी विधानसभा की ये 10 सीटें खाली घोषित हो गई हैं. इस बीच कभी भी चुनाव आयोग इन सभी सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर सकता है. इस बीच सियासी गलियारों में चर्चा है कि 7 और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो सकता है. बताया जा रहा है कि सपा के 7 बागी विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम सकते हैं.
मालूम हो कि फरवरी 2024 में हुए 10 सीटों के राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई थी. इस दौरान दावा किया गया कि समाजवादी पार्टी के 7 विधायक- विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल, राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, आशुतोष मौर्य, अभय सिंह और मनोज पांडेय ने बीजेपी को उम्मीदवारों को वोट दिया है. इस बीच मंगलवार को सपा को दो बागी विधायकों- अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुनील बंसल से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद इनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है.
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…